Samachar Nama
×

Breaking, BAN vs AFG, Asia Cup 2022 Live मैच में हुआ टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI 

BAN vs AFG, Asia Cup 2022 Live-1-111--1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 के तीसरे मैच में ग्रुप बी की दोनों टीमें बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत हो रही है ।    दोनों टीमों के बीच मुकाबला   शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा   है। ख़बर लिखे जाने तक मैच में टॉस हो चुका  था जहां अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी करना चुना है। आज यहां पहले बल्लेबाजीज करने वाली टीम  चाहेगी  कि वह  बड़ा स्कोर खड़ा करे ताकि विरोधी  टीम को चुनौती दी जा सके ।
AFG VS BAN-1--1-1111111111.PNG

बता दें कि शारजाह का मैदान  छोटी बाउड्रियों का हैं ऐसे में     अफगानिस्तान  और बांग्लादेश के मैच में छक्के और चौकों की बरसात भी हमें देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों के  हेड टू हेड रिकॉर्ड़ की बात करें तो  बांग्लादेश और अफगानिस्तान के  बीच 8 टी 20 मैच खेले गए हैं
Asia Cup 2022, SL vs AFG 111111

जिसमें से बांग्लादेश को तीन मुकाबलों में जीत मिली है ।वहीं अफगानिस्तान को  5  मैचों में जीत मिली है । हेड टू हेड आंकड़ों में    अफगानिस्तान    बांग्लादेश से आगे है ।आखिरी बार दोनों टीमों के बीच इस साल 5 मार्च 2022 को मीरपूर में टी 20 मैच हुआ  था जिसमें अफगानिस्तान   8 विकेट से मैच जीतने में सफल रही  थी।
asia cup 2022 afg vs banasia cup 2022 afg vs ban--66666.PNG

 

बांग्लादेश की टीम एशिया कप के फाइनल में तीन बार पहुंची है लेकिन  एकबार भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी।इस बार वह कुछ कमाल करके खिताब जरूर जितना चाहेगी।  अफगानिस्तान ने भी  एशिया कप की ट्रॉफी अब तक नहीं जीती है। इस बार क्या ये दोनों टीमें अपना खिताबी सूखा खत्म कर पाएंगी, फिलहाल इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा  जा  सकता है।

BAN vs AFG Playing XI: श्रीलंका के बाद बांग्लादेश का इम्तिहान लेगी अफगानिस्तान टीम, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (W), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (C), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (C), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (W), मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

Share this story