×

Asia Cup 2022 SL vs BAN श्रीलंका -बांग्लादेश के बीच करो या मरो की जंग, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  एशिया कप 2022  के पांचवें मैच के तहत गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ऐसी टीमें हैं जिनके लिए मौजूदा टूर्नामेंट में करो या मरो की जंग है ,जो भी  टीम आज के मैच के तहत हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।वहीं जीतने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट में संभावनाएं बनी रहेंगी।

बतौर कप्तान Rohit Sharma ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, Virat Kohli का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
 


श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप बी में और उनके साथ अफगानिस्तान भी जो सुपर 4 में जगह बना चुकी है। बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही अफगानिस्तान से मैच गंवाया है । बांग्लादेशऔर अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच की पिच और मौसम को लेकर बात की जाए तो  आज के मैच के लिए पुरानी पिच का इस्तेमाल किया जाएगा।

Asia Cup में Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, छक्के लगाने के मामले में किया ये कारनामा 

ऐसे में विकेट पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है । दुबई में बाद में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है और ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेती हैं। बांग्लादेश और अफगानिस्तान  के मैच में बारिश कोई संभावना नहीं है। मुकाबले के दौरान तापमान 30 डिग्री के आसपास बना रहेगा। 

T20 World Cup 2022 और भारत दौरे के लिए AUS ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका 

श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों इन दिनों  खराब फॉर्म में चल रही हैं । बांग्लादेश ने जहां अपने पिछले  16 टी 20 मैचों में से  14 में हार झेली है । श्रीलंका ने  अपने पिछले 14 टी 20 मैचों में से  10 गंवाए है।   बांग्लादेश और  श्रीलंका के बीच अब तक 12 टी 20 मैच  हुए हैं और श्रीलंका ने  8 जीते हैं और बांग्लादेश के 4 जीत में दर्ज की है।बांग्लादेश  की टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने रिकॉर्ड में  सुधार करना चाहेगी। 

संभावित  प्लेइंग XI -

बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, अनामूल हक़, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ होसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, साबिर रहमान, महदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नासुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान. 

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पाथुम निसांका, चरित असालंका, भानुका राजपक्षा, धनुष्का गुनाथिलाका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, मथिषा पाथिराना, दिलशान मादुशंका.