Asia Cup 2022 पाक के खिलाफ नहीं चला Rohit Sharma का बल्ला, फिर भी हिटमैन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर जीत के साथ आगाज किया है । पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल सके इसके बावजूद उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मुकाबले में रोहित शर्मा ने 18गेंदो में टीम के लिए 12 रन बनाए, जिसमें एक छक्का भी लगाया ।
उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 6.67 का रहा । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद नवाज की गेंद पर इफ्तिखार अहमद को अपना कैच गंवा बैठे। इस खराब प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा के नाम टी 20 क्रिकेट की बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। रोहित शर्मा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा को इस मामले में मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ने के लिए महज 11 रन चाहिए थे, जबकि इस मैच में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 12 रन जटाए। रोहित शर्मा ने 2007 से लेकर 2022 तक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत 133 मैच में 125 पारियां खेली हैं , जिनमें उनके नाम 3499 रन दर्ज हैं।
इस प्रारूप के तहत रोहित शर्मा का हाईस्कोर 118 रन रहा है।सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में अब दूसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं,जिनके नाम 3497 रन दर्ज हैं ।तीसरे स्थान पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिनके नाम 3343 रन हैं ।चौथे नंबर पर आयरलैंड के पार्ल स्टर्लिंग हैं जिनके नाम 3011 रन हैं ।वहीं पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच हैं जिनके नाम 2855 रन दर्ज हैं।