×

Asia Cup 2022, PAK vs HK Wickets Highlights पाक गेंदबाजों ने मचाई तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढही हॉन्गकॉन्ग, देखें VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को एकतरफा अंदाज में मात देकर सुपर 4 में जगह बनाई है । शुक्रवार को खेले गए मैच के तहत पाकिस्तान ने  हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों से करारी मात दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया, वहीं घातक गेंदबाजी करके छोटे स्कोर पर हॉन्गकॉन्ग को ढेर कर दिया । पाकिस्तान के घातक गेंदबाजों के आगे हॉन्गकॉन्ग की पारी ताश के पत्तों की तरह ढहती नजर आई।

Asia Cup 2022, PAK vs HK Highlights पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को बुरी तरह रौंदा ,जीत के साथ सुपर 4 में मारी एंट्री 
 

हॉन्गकॉन्ग विकेट्स हाइलाइट्स  -- हॉन्गकॉन्ग के सामने 194 रन का विशाल लक्ष्य था ,  लेकिन टीम के बल्लेबाज घातक गेंदबाजी के आगे 10.4 ओवर में 38 रन पर ढेर हो गए।  हॉन्गकॉन्ग का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका । हॉन्गकॉन्ग के लिए कप्तान निजाकत खान (8)  और  यसीन मुर्तजा(2) ने पारी की शुरुआत की थी।

KL Rahul पर मंडराया टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा, सामने आई चौंकाने वाली वजह
 

 पहला विकेट -- नसीम शाह ने निजाकत खान को  असिफ अली के हाथों कैच कराकर आउट किया ।
दूसरा विकेट-     नसीम शाह ने बाबर हयात  (0)को  बोल्ड किया।
तीसरा विकेट    - यसीम मुर्तजा  शहनवाज दहानी की गेंद पर खुशदिल शाह को कैच दे बैठे । 
चौथा विकेट - शादाब खान की गेंद पर एजाज खान (1) बोल्ड हुए।
पांचवां विकेट  - किंचित  शााह  (6)को  मोहम्मद नवाज ने lbw करके पवेलियन भेजा ।
छठवा विकेट -स्कॉट मैककेचनी  (4) मोहम्मद नवाज की गेंद पर बोल्ड हो गए
सातवां विकेट -  हारून अरशद (3)  शादाब खान की गेंद पर बोल्ड हुए
आठवां विकेट  - जीशन अली (3)  ने  नवाज की गेंद पर इफ्तिखार अहमद को कैच देकर विकेट गंवाया
नौंवा विकेट -आयुष शुक्ला (1) शादाब खान की गेंद पर   बोल्ड हुए।
दसवां विकेट - मोहम्मद ग़ज़नफ़र (1)  शादाब खान की गेंद पर lbw होकर पवेलियन लौटे।

​​Virat Kohli की फॉर्म को लेकर अब भी टेंशन में ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान 
 

पाकिस्तान  के विकेट्स - पाकिस्तान ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर  में 2 विकेट   पर   183 रन बनाए।   टीम ने बाबर आजम (9) और  फखर  जमान (53) के विकेट गंवाए जो  एहसान खान का शिकार  बने। वहीं मोहम्मद रिजवन   78 रन बनाकर और   खुशदिल शाह  35 रन बनाकर नाबाद रहे।

देखें VIDEO