×

Asia Cup 2022 PAK vs HK पाकिस्तान- हॉन्गकॉन्ग की टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में आज पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच भिड़ंत होगी।दोनों टीमें अपना एक-एक मैच गंवा चुकी हैं।ऐसे में अब पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के लिए करो या मरो की जंग होगी , यहां जिस भी टीम को हार मिलेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। मुकाबले से पहले पिच और मौसम की बात की जाए तो शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की विकेट गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार होती है।

Asia Cup 2022 Shakib Al Hasan ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, किया ये बड़ा कारनामा

यहां स्पिनर्स हावी रहते हैं । पिछले एक साल में यहां खेले गए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 143  से कम रहा है। हालांकि यहां की बाउंड्रीज काफी छोटी हैं ।ऐसे में अगर बल्लेबाज कुछ देर टिक जाए तो वह धमाल मचा सकते हैं ।

Asia Cup 2022,SL vs BAN Moments श्रीलंका ने जीत के बाद नागिन डांस कर बांग्लादेश को चिढ़ाया, देखें मैच के खास मोमेंट्स-Video

शारजाह का मौसम इन दिनों बेहद गर्म है ।मुकाबले के दौरान 30 डिग्री के ऊपर तापमान रहेगा।बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस साल अब तक केवल दो टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  मैच खेली है और उसे दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा । लेकिन फिर भी हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी ही रहने वाला है ।

 Asia Cup 2022,SL vs BAN  श्रीलंका से हार के बाद बांग्लादेश की सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्लियां, ऐसे हुई ट्रोल

पाकिस्तान के पास टी 20  प्रारूप को दो दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं ।गेंदबाजी में भी पाक टीम के पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है ।हॉन्गकॉन्ग की टीम ने पिछले मैच में अच्छा खेल दिखाया था लेकिन उसे 40 रन से हार का सामना करना पड़ा । पाकिस्तान टीम को अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी। पाकिस्तान की टीम अगर हॉन्गकॉन्ग के  खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो एक फिर  आगमी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदील शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, शाहनवाज दाहानी

हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यास्मिन मुर्तजा, किनचित शाह, स्कॉट मैक्किनी, हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद घाजनफार