Asia Cup 2022, IND vs HK, Sixes Highlights सूर्या-विराट ने नहीं किया रहम, हॉन्गकॉन्ग को जमकर कूटा, मैच में हुई छक्कों की बरसात, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में बीते दिन भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। मुकाबले में विराट और सूर्या ने हॉन्गकॉन्ग के गेंदबाजों की जमकर धुनाई और मैच में छक्कों की बरसात हुई। टीम इंडिया के धाक़ड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपना तूफानी जलवा दिखाया।
सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 68 रन ठोके । यही नहीं उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके लगाने के साथ ही छह गगनचुंबी छक्के लगाए।सूर्यकुमार यादव ने की तरह ही हॉन्गकॉन्ग पर विराट कोहली ने भी रहम ने नहीं किया।
Asia Cup 2022, IND vs HK, Highlights भारत ने हॉन्गकॉन्ग को दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स -VIDEO
विराट कोहली ने अपना जलवा दिखाते हुए 44 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली ।उन्होंने अपनी इस पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। इसके अलावा केएल राहुल ने अपनी 36 रन की पारी में दो छक्के लगाए।रोहित शर्मा ने भी 21 रन की पारी में दो चौकों के अलावा एक आसमानी छक्का लगााया।भारत ने इन बल्लबाजों के दम पर ही मैच में 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रन बनाए।
वहीं इसके जवाब में उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम की ओर से भी छक्के देखने को मिले । बाबर हयात ने 41 रन की पारी में तीन चौके के साथ दो छक्के जड़े । किंचित शाह रन की पारी में एकछक्का लगाया। जीशन अली और स्कॉट मैककेचनी के बल्ले से भी एक-एक छक्का निकला। लक्ष्य का पीछा करते हुए हॉन्गकॉन्ग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बना सकी और मैच हार गई। भारत ने इसजीत के साथ ही सुपर 4 में एंट्री मार ली है।
Hats off to you, SKY 💙🙌
Kohli was all of us tonight after Surya's ⚡ knock 😎#OneFamily #INDvHK #AsiaCup2022 @surya_14kumar pic.twitter.com/KOy1tyWsy4