Asia Cup 2022, IND vs HK, Wickets Highlights पहले विराट -सूर्यकुमार ने की धुनाई, फिर गेंदबाजों ने ढाया कहर, भारत ने हॉन्गकॉन्ग को बुरी तरह रौंदा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर हॉन्गकॉन्ग को बुरी तरह से रौंदाने का काम किया। बीते दिन खेले गए मैच में भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से मात दी।
भारत के विकेट्स - मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की । टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पारी का आगाज किया। टीम इंडिया को पहला बड़ा झटका 38 रन के कुल स्कोर पर लगा ,जब रोहित शर्मा(21) आयुष शुक्ला की गेंद पर एजाज खान को कैच देकर आउट हुए।
Asia Cup 2022, IND vs HK, Highlights भारत ने हॉन्गकॉन्ग को दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स -VIDEO
वहीं दूसरा बड़ा झटका केएल राहुल के रूप में लगा जो मोहम्मद ग़ज़नफ़र की गेंद पर स्कॉट मैककेचनी को कैच दे बैठे।इसके अलावा भारत ने अपने और विकेट नहीं गंवाए। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की और वह नाबाद लौटे । विराट कोहली ने 44 गेंदों में 59 रन की पारी खेली । एक चौका और 3 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में तूफानी 68 रन ठोके ।उन्होंने 6 छक्के और इतने चौके लगाए। पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने जलवा दिखाया और फिर गेंदबाजों ने कहर ढाया। भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
हॉन्गकॉन्ग के विकेट्स - लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्गकॉन्ग के लिए निजाकत खान और यसीम मुर्तजा ने पारी की शुरुआत की ।भारत ने पहला विकेट यसीम मुर्तजा (9) के रूप में लिया जो अर्शदीप सिंह की गेंद पर आवेश खान को कैच दे बैठे। वहीं दूसरा विकेट कप्तान निजाकत खान (10) के रूप में हॉन्गकॉन्ग ने गंवाया जो रविंद्र जडेजा के हाथों रन आउट हो गए।
Ganesh Chaturthi के मौके पर David Warner ने इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट शेयर कर जीता फैंस का दिल
तीसरा विकेट बाबर हयात(41) का खोया , जो जडेजा की गेंद पर आवेश खान को कैच दे बैठे।इसके बाद एजाज खान (14) आवेश खान की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे ।वहीं टीम न पांचवा विकेट किंचित शाह (30) के रूप में गंवाया जो भुवी की गेंद पर रवि बिश्नोई को कैच दे बैठे।इसके अलावा जीशन अली ने 17 गेंदों मे 26 रन और स्कॉट मैककेचनी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।मुकाबले में भुवी, अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा , आवेश खान जैसे गेंदबाजों नेअपने तेवर दिखाते हुए 1-1 विकेट लिए।
Friend who celebrates you like this, is a true blessing. #INDvHK pic.twitter.com/I1XRRLeScn
— Sachin (@_i_am_sach_) August 31, 2022