×

Asia Cup 2022 IND vs HK क्या कप्तान रोहित शर्मा करेंगे बदलाव, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2022 के चौथे मैच के तहत भारत और हॉन्गकॉन्ग  के बीच भिड़ंत होने वाली है ।  दुबई में आज खेले जाने वाले  इस मैच के तहत टीम इंडिया की निगाहें हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर4 में जगह पक्की  करने पर होंगी। टीम इंडिया ने टूर्नामेट के अपने पहले ही मैच के तहत  पाकिस्तान को मात देन का काम किया। मैच से पहले बड़ा सवाल है कि क्या रोहित शर्मा  प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करेंगे।

Asia Cup 2022 IND vs HK Live Streaming Online कब -कहां और किस चैनल पर भारत-हॉन्गकॉन्ग मैच को देख सकते हैं लाइव 
 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकती है , लेकिन कप्तान रोहित शर्मा उस गलती को दोहराने से बचेंगे जो टीम   ने पाकिस्तान के  खिलाफ की थी । भारत निर्धारित समय में ओवर नहीं फेंक पाया  था । स्लो ओवर रेट के कारण उसे एक अतिरिक्त खिलाड़ी  30 गज के दायरे से बाहर रखना पड़ा, इससे काफी नुकसान हुआ।

Asia Cup 2022 IND vs HK टीम इंडिया का सामना आज हॉन्गकॉन्ग से, जानिए पिच और मौसम का हाल

कप्तान रोहित  शर्मा प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव करते हुए आवेश खान की जगह अश्विन को मौका दे सकते हैं। वहीं स्टार खिलाड़ी  ऋषभ पंत की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी  या नहीं, इस बारे में कुछ  कहा नहीं जा सकता है। दूसरी ओर हॉन्गकॉन्ग की बात की जाए  तो क्वालिफायर करके यहां तक पहुंची है।

Asia Cup 2022, BAN vs AFG Moments  बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच के कुछ टॉप मोमेंट्स

और उसका एशिया कप 2022 में पहला मैच होगा। क्वालिफायर राउंड में  हॉन्गकॉन्ग ने अपने तीनों मैच जीते थे। हॉन्गकॉन्ग की टीम जिस प्लेइंग इलेवन के सात क्वालिफायर खेली थी ,वही भारत के  खिलाफ उतार सकती है। हॉन्गकॉन्ग  भारत को कड़ी टक्कर देने का काम कर सकती है। वह एशिया कप टूर्नामेंट में छाप छोड़ना चाहेगी।

हॉन्ग कॉन्ग की संभावित प्लेइंग इलेवन

निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर और आयुष शुक्ला।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह