×

IPL 2022जीत के बाद लखनऊ को लगा बड़ा झटका , KL  Rahul पर मंडराया बैन का खतरा

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स   बीते दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। पर  मुकाबले में जीत के साथ ही  लखनऊ सुपरजायंट्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल   बीसीसीआई और    आईपीएल आयोजकों ने  लखनऊ और उसके  कप्तान केएल राहुल पर मैच में निर्धारित  समय से कम  ओवर फेंकने  को लेकर जुर्माना लगाया है ।

IPL 2022 मुंबई को मात देकर टॉप- 4 में पहुंची लखनऊ, जानिए Points Table का हाल 
 


लखनऊ और मुंबई  के बीच यह मैच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल गया। बता दें कि  स्लो  ओवर रेट को लेकर लखनऊ  सुपरजायंट्स  का इस सीजन में यह दूसरा अपराध था ।लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर 24 लाख रुपए जबकि  प्लेइंग इलेवन में शामिल   बाकी अन्य  खिलाड़ियों  पर छह -छह लाख रुपए या मैच फीस का   25 प्रतिशत , जो भी कम हो  का जुर्माना लगाया गया है।

IPL 2022 LSG vs MI Highlights केएल राहुल का दिखा तूफानी जलवा, जड़े गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO
 

लखनऊ के कप्तान   केएल राहुल पर इस सीजन में दूसरी बार    जु्र्माना लगाने के बाद अब उन पर बैन का  होने का खतरा मंडराने लगा है । केएल राहुल ने इस मैच में  103 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। गौरतलब हो कि मौजूदा सीजन में लखनऊ की टीम पर इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ  26 वें मैच के बाद जुर्माना लगाया था । उस मैच में  कप्तान राहुल पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का  जुर्माना लगाया गया था।

IPL 2022 LSG vs MI Highlights  लखनऊ और मुंबई के मैच में लगे ये जबरदस्त चौके, देखें हाइलाइट्स VIDEO

अब केएल राहुल द्वारा  दूसरी बार आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राहुल पर  24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।  आने वाले  मैचों में लखनऊ सुपरजायंट्स को  स्लो ओवर  रेट करने की गलती से अब बचना होगा।