×

IND vs WI कोरोना चपेट में आने के बाद  Shikhar Dhawan ने ट्वीट कर फैंस से कही ये बात

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम कोरोना की चपेट में आ  गई है ।  बीसीसीआई ने      प्रेस रिलीज  जारी करते हुए कहा  कि शिखर धवन,  नवदीप सैनी,  श्रेयस अय्यर और रितुराज  गायकवाड़  की  कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।

U19 World Cup 2022 टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के बाद क्या कुछ बोले कप्तान Yash Dhull 
 


वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने   अपने शुभचिंतकों को समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है। शिखर धवन ने ट्वीट   करते हुए लिखा, आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं अच्छा कर रहा हूं और मुझे जो प्यार मिला है उससे मैं खुश हूं । बता दें कि भारतीय टीम    वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए  31 जनवरी को  अहमदाबाद में  जुटी थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  सीरीज के बाद तीन दिन के क्वारंटाइन से गुजर रह थी ।

Sri Lanka के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेगा आखिरी मैच

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम ना जहिर करने की शर्त पर कहा कि  तीन खिलाडी, रितुराज गायकवाड श्रेयस अय्यर और शिखर धवन पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि गैर कोचिंग प्रशासनिक सहयोगी स्टाफ के बीच भी कोविड के कई पॉजिटिव मामले आए हैं। दो से चार लोग संक्रमित हो सकते हैं।

बता दें कि  खिलाड़ियों को कोरोना की चपेट में आने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में फंस  गई है ।  कोरोना  पॉजिटिव निकले खिलाड़ियों पर पूरी वनडे सीरीज  से बाहर होने  का खतरा मंडरा रहा है।बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच   6 फरवरी से   तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के  सभी मैच अहमदाबाद के  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही कराने का फैसला किया है।