×

 IPL 2022 RR पर DC की धमाकेदार जीत के बाद जानिए कैसा है Points Table का हाल 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022  के   58 वें मैच में  दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को    8 विकेट से करारी मात दिए जाने का काम किया।दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के  साथ ही  प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने   20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाए थे, इसके जवाब में दिल्ली ने 16.1 ओवर में दो विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। दिल्ली की धमाकेदार जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल  में बड़ा बदलाव हुआ है।

 IPL 2022 RR vs DC Highlights दिल्ली के इस धाकड़ खिलाड़ी ने मैच में की छक्कों की बरसात, देखें VIDEO
 

अंक तालिका की बात की जाए तो टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम है जो   12 मैचों में 9  जीत के साथ 18 अंक लेकर टॉप पर है ।वहीं लखनऊ सुपरजाटंस् की टीम    12  मैचों में  8 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स  जिसने 12 मैचों में  7 जीत दर्ज  की है।

IPL 2022 RR VS DC  अश्विन और पडिक्कल ने खेली शानदार पारी, राजस्थान ने दिल्ली को दिया 161 रनों लक्ष्य 
 

चौथे नंबर पर आरसीबी  जिसने   12 मैचो में 7 मुकाबलों में  जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिल्स प्वाइंट्स टेबल में   पांचवें स्थान पर है जिसने अपने खेले 12 मैचों में    6 के तहत जीत दर्ज की है। छठे स्थान पर मौजूदा  सनराइजर्स  हैदराबाद ने 11 मैचों में खेलते हुए 5 के तहत  जीत दर्ज की है , जबकि केकेआर ने  12 मैचों में खेलते हुए 5 के तहत जीत दर्ज की है।

IPL 2022 RR VS DC  अश्विन और पडिक्कल ने खेली शानदार पारी, राजस्थान ने दिल्ली को दिया 161 रनों लक्ष्य 
 

वहीं पंजाब किंग्स ने भी 11 मैचों में से 5 जीते हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने खेले 11 मुकाबलों में से   4 जीते हैं और मुंबई इंडियंस ने 11 मैचों में से दो जीते हैं।आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई है ।गुजरात के अलावा कौन सी तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी, यह देखना दिलचस्प  रहने वाला है।