×

Aakash Chopra ने Umran Malik को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कुछ कहा

 

 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2022 सीजन में   22 साल के उमरान   मलिक   शानदार गेंदबाजी करते हुए सुर्खियों में रहे ।उमरान मलिक  ने रफ्तार  भरी गेंदबाजी    पूरे सीजन के तहत की । यही नहीं शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उमरान मलिक को भारतीय टीम में जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज  में  उमरान मलिक को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

पाकिस्तान क्रिेकेट में मचा बवाल, मुख्य चयनकर्ता से भिड़ें से Babar Azam
 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच      9 जून से  टी 20 सीरीज खेली जानी है।उमरान मलिक ऐसे  प्रतिभावान गेंदबाज हैं जिनकी तारीफ  दिग्गज खिलाड़ी भी   कर रहे हैं।पूर्व  क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी  उमरान मलिक को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा ने  अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,  उस सूची में सबसे पहले उमरान मलिक है।

Suryakumar Yadav ने बनवाया एक और नया टैटू, सोशल मीडिया पर वायरल हुई PHOTO
 

उसका  नाम वैसे भी आने वाला है । वह जम्मू तवी एक्सप्रेस है । वह कितना बढ़िया  तेज गेंदबाज हैं ।उसकी गेंद में तेज है। उसने अपनी गेंदबाजी  से लोगों को डराकर   और धमकाकर भगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उसको एक या दो मैचों में मार पड़ी ।  जब उसकी गेंद पर रन बनते हैं तो वह काफी  महंगा  जाता है ।

महान Kapil Dev ने Arjun Tendulkar को दी सबसे बड़ी सलाह, जानिए क्या कुछ कह दिया
 

फिर बांद टूट जाता है  । चार ओवर में  40 रन। काफी बार , केन विलियमनस ने उसे अपना  पूरा कोटा भी नहीं करने दिया। लेकिन जब भी उसने अच्छी गेंदबाजी  की है, उसने तीन - चार विकेट लिए हैं और यहां तक कि पांच विकेट भी लिए हैं। आकाश चोपड़ा ने  इसके अलावा  और भी कई बातें  उमरान मलिक को लेकर कहीं  हैं।​​​​​​​