×

AUS VS ENG स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा कारनामा, हासिल कर ली एक और बड़ी उपलब्धि

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत खेलते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली । स्टीव स्मिथ ने 14,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं ।ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले वनडे मैच के तहत भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की । दूसरे मैच में स्टीव  स्मिथ ने  70 गेंद में 50 रन की पारी खेली।

Team India के नए चीफ सिलेक्टर का नाम लगभग तय, इस दिग्गज को मिल सकती है जिम्मेदारी 

स्टीव स्मिथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 14 हजार रन पूरा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के नौंवे बल्लेबाज बन गए हैं , यही नहीं वह सबसे तेज यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं ।गौर  किया जाए तो स्टीव स्मिथ ने अपने पिछले  4 वनडे मैचों में चार अर्धशतक लगाए हैं।

T20 WC के एक भी मैच में क्यों Yuzvendra Chahal को नहीं मिला मौका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा 

स्टीव स्मिथ न्यूजीलैंड  खिलाफ  खेलते हुए 94गेंदों में 61 रन ठोके थे।यही नहीं अगले मैच में 131 गेंदों में 105 रन की शतकीय पारी खेली ।फिर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 78गेंदों में  80 रन की पारी खेली । दूसरे वनडे मैच के तहत भी वह 114गेंदों मे 94 रनों की पारी खेलकर आउट हुए हैं।

जानिए Team India की चयन समिति पर क्यों गिरी BCCI की गाज, ये रहे  5 बडे़े कारण  

दूसरे वनडे मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच  सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ंत देखने को मिली है । ऑस्ट्रेलिया की  टीम ने मुकाबले में पहले खेलते हुए 50  ओवर में 8 विकेट पर 280 रन बनाए।  स्टीव स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया  के लिए लाबुशाने और  मिशेल मार्शने  भी शानदार बल्लेबाजी की । लाबुशाने ने 55 गेंदों में 58 और  मिशेल मार्श ने 59 गेंदों में 50 रन  की पारी खेली।स्टीव स्मिथ की जबरदस्त फॉर्म से ऑस्ट्रेलिया को  फायदा हो रहा है।