×

 Team India की शर्मनाक हार के '5 गुनहगार', इनकी वजह से हुई घनघोर बेइज्जती
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत को 1 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में 186 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। वैसे मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी , गेंदबाजी और खराब फील्डिंग रही। वैसे हम यहां टीम इंडिया के हार के पांच बड़े गुनहगार की बात कर रहे हैं।

 बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद खड़े हुए सवाल, Team India की इस दुर्दशा के लिए कौन है जिम्मेदार 
 

शिखर धवन - टीम इंडिया के धाकड़ सलामी  बल्लेबाज शिखर धवन मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए। धवन  ने 17 गेंदों में एक चौके की मदद से महज  7 रन बनाए। 

IND vs BAN: पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को क्यों मिली हार, ये रहे पांच बड़े कारण
 

विराट कोहली  - रनमशीन विराट कोहली शानदार फॉर्म में तो चल रहे हैं, लेकिन बल्ले वह बांग्ला्देश के खिलाफ वह  बल्ले से फेल रहे । विराट कोहली ने 15 गेंदों में  एक चौके की मदद से  9 रन की पारी खेली। 

IND VS BAN ‘लड़की बाजी छोड़ के कैच पकड़ना सीख', इस भारतीय खिलाड़ी को फैंस ने दे डाली नसीहत
 

रोहित शर्मा - हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा  कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में ही फेल रहे । रोहित शर्मा ने  31 गेंदों में  4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली।

शाहबाज अहमद - स्टार खिलाड़ी शाहबाज अहमद मुकाबले में गेंद और बल्ले से  असफल सबित हुए। उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया, वह खाता नहीं खोल सके। वहीं उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी में  39 रन खर्च किए और दो विकेट चटकाए।
टीम इंडिया के पांचवें गुनहगार वे  खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने मुकाबले में उन्होंने खराब फील्डिंग की । केएल राहुल  और वॉशिंगटन सुंदर ने मेहदी हसन का कैच छोड़ा। बांग्लादेश की जीत मेहदी हसन  के दम पर तय हुई।