×

T20 World Cup में पाकिस्तान की हार के बाद  बलूचिस्‍तान में मना जश्‍न! वायरल हुआ VIDEO

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल पाकिस्तान  को हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान को   ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  5 विकेट से हार मिली थी। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस इस बात से निराश हैं जबकि  पाकिस्तानी नेतृत्व      से परेशान लोग जश्न मना रहे हैं।

T20 World Cup पाकिस्तान की करारी हार के बाद दुख में डूबे Shoaib Akhtar,  मैच के बाद कही ये बात
 


]

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसे  बलूच नेता ने शेयर किया है  इसमें कुछ लोगों को  खुशी से नाचते देखा जा  रहा है ।  वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है कि ऑस्‍ट्रेलिया की जीत पर इतनी खुशी  ।बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो    बलूच नेशनल   मूवमेंट (यूके जोन )  के प्रेसिडेंट  हाकि  बलूचन  ने शेयर किया , जिसे बाद में  पाकिस्तान मूल के कनाडाई पत्रकार  तारिक  फतेह ने भी अपने ट्विटर हैंडल  से शेयर किया ।

T20 World Cup 2021 सच साबित हुई Sachin Tendulkar  की ये भविष्यवाणी, जानिए क्या कहा था

 

और कैप्शन लिखाटी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान पर ऑस्‍ट्रेलिया की जीत का जश्‍न मनाते बलूच। आपको बता दें कि   बलूचिस्तान  पाकिस्तान का  एक अशांत प्रांत हैं, जहां हमेशा से आजादी की मांग उठती रहती है। स्थानीय लोगों   में सरकारी  नीतियों  को लेकर रोष है  जिनका आरोप है  कि उनके साथ वर्षों से सांस्कृति    भिन्नता के कारण भेदभाव होता जा रहा है । 

T20 WC पाकिस्तान के खिलाफ David Warner ने  की ऐसे हरकत,  दिग्गज क्रिकेटर्स ने लगाई लताड़

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच     हुए  मैच की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में  4 विकेट पर 176 रन बनाए।वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने  19 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया।