×

Tokyo Olympics:  स्टार बैडमिंटन  खिलाड़ी पीवी सिंधु इतिहास रचने  करीब, मेडल से बस दो कदम दूर 
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का टोक्यो ओलंपिक में  शानदार प्रदर्शन जारी है और वह इतिहास रचने के करीब  हैं। पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया  ब्लिचफेल्ट को  सीधे गेम में  21-15, ,21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना  ली है ।  सिंधु ने  2016  रियो ओलंपिक में सिल्वर  मेडल जीता  था।

IND vs SL : दूसरे टी 20 में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, जानिए हार के 5 सबसे बड़े कारण
 

वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय    खिलाड़ी बनी थीं। वे दो मैच और जीत लेती हैं तो  मेडल अपने नाम कर लेंगी। पीवी सिंधु ने   ब्लिचफेल्ट के खिलाफ  मुकाबले में शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले गेम में  एक समय 11-6 से आगे थीं। इसके बाद स्कोर  13-10 हो गया ।

IND vs SL, 2nd T20I  : दूसरे टी  20 में  फ्लॉप हुई टीम इंडिया, श्रीलंका को मिली 4 विकेट से जीत

फिर 16-12 के बाद स्कोर डेनमार्क   की मिया ब्लिचफेल्ट  ने वापसी की  और स्कोर  16-15  हो  गया । हालांकि इसके बाद सिंधु ने वापसी की और पहला गेम 21-15 से जीत लिया।  यह गेम 22 मिनट तक चला । इस गेम की औसत रैली  4 शॉट की रही । सिंधु को ओलंपिक में छठी वरियता मिली हुई है।

IND vs SL, 2nd T20I:टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 133 रनों का लक्ष्य

इसके बाद दूसरे गेम में सिंधु  ने  शानदार शुरुआत की  और  5-0  की बढ़त बना ली ।  वैसे तो  ब्लिचफेल्ट ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और स्कोर 3-6 हो गया। हाफ टाइम तक पीवी सिंधु 11-6 की बढ़त बनाने में कामयाब रहीं । अंत में उन्होंने यह मुकाबला  21-13 से जीतकर  अंतिम  8 में जगह बनाई। यह मुकाबला 19 मिनट तक चला । इस गेम की  औसत  10 शॉट  की रही। पीवी सिंधु की टोक्यो ओलंपिक में यह लगातार तीसरी जीत रही है । सिंधु की भिड़ंत क्वार्टर फाइनल में जापान की  अकाने  यामागुची   से हो सकती है । पिछले दो ओलंपिक की बात की जाए तो बैडमिंटन  में भारत को मेडल मिले हैं। 2012 में साइना नेहवाल ने  ब्रॉन्ज मेडल जीता था।पीवी सिंधु भी  मेडल अपने नाम कर सकती हैं।