×

Asian Games 2023 में भारत ने घुड़सवारी में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, 41 साल बाद किया ये कारनामा 

 

खेल न्यूज़ डेस्क।एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। तीसरे दिन भारत ने एशियन गेम्स 2023 के घुड़सवारी में ड्रेसाज इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है ।भारत को 41 साल बाद घुड़सवारी में गोल्ड मेडल मिला है।भारत के लिए अनुष अग्रवाला, ह्रदय विपुल चेड़ा, सुदप्ति हेजला और दिव्यकीर्ति सिंह ने गोल्ड जीतने कारनामा कर दिखाया।

Shubman Gill को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप में बनाएंगे सबसे ज्यादा रन
 

ड्रेसाज इवेंट में भारतीय जोड़ी ने 209.205 अंक हासिल किए और पहले स्थान पर रहे। भारत ने एशियन गेम्स 1982 के बाद इस इवेंट में गोल्ड मेडल  जीत लिया है ।इस इवेंट में किसी भारतवासी को मेडल की उम्मीद नहीं थी, लेकिन प्लेयर्स ने अपने मेहनत से गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

IND VS AUS: रोहित, विराट और पांड्या की होगी वापसी, तीसरे वनडे से कटेगा इन खिलाड़ियों का पत्ता 
 

भारत का एशियन गेम्स  2023 में तीसरा गोल्ड मेडल रहा है।इससे पहले देश ने शूटिंग और महिला  क्रिकेट टीम के मध्यम से गोल्ड मेडल जीता था।ख़बर लिखे जाने तक भारत के खाते में कुल 15 मेडल आ गए थे। भारत ने आज घुड़सवारी से पहले सेलिंग में दो मेडल जीते थे।

World Cup 2023 के लिए कब भारत पहुंचेगी पाकिस्तान, किस एयरपोर्ट पर करेगी लैंड
 

भारत के लिए सेलिंग में नेहा ठाकुर ने सिल्वर और इबाद अली ने ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।भारतीय प्लेयर्स का एशियन गेम्स 2023 में  अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।एशियन गेम्स 2023 में भारतीय हॉकी  टीम ने सिंगापुर को 16-1 से हराया था।भारत की ग्रुप स्टेज में ये लगातार दूसरी जीत है।इससे पहले बारत ने उज्बेकिस्तान को मात दी थी। शूटिंग में दिव्यांश सिंह पवार और रमिता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट के ब्रॉ्ज मेडल  मैच में कोरिया से (18-20) से हार गए थे और चौथे स्थान पर रहे थे।