×

देखिये अनुभव में कितनी भारी पड़ती है टीम इंडिया पाकिस्तानी टीम पर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शनिवार 2 सितंबर को खेला जाएगा। कैंडी में होने वाले इस मैच के लिए खिलाड़ी से लेकर फैंस तक तैयार हैं। पाकिस्तान ने महामुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन भी घोषित कर दी है। इन सब बातों के बीच हम यहां इस बात पर  गौर कर रहे हैं कि मौजूद वक्त  में भारत और पाकिस्तान में से कौन सी टीम ज्यादा जवान है।सबसे पहले भारतीय टीम की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा 36 साल से ज्यादा उम्र के हैं ।

भारत पाकिस्तान के इन कांटे के मुकाबलों में थम गयी थी 150 करोड़ लोगों की सासे, कुछ तो जान से भी हाथ धो बैठे
 

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम महज 29 साल के हैं। एक तरह से पाकिस्तान के पास एक युवा कप्तान है। पाकिस्तान और भारतीय टीम की औसत उम्र निकाली जाए तो भारत की 31 वर्ष है जबकि पाकिस्तान की औसत उम्र 29  साल हैं।भारत की तुलना में पाकिस्तान की टीम काफी युवा है।

IND vs PAK पाकिस्तान ने भारत को दी खुली चुनौती, महामुकाबले के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, देखिए टीम
 

ऐसे में माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलेगी। एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को मात दिए जाने का काम किया था। पाकिस्तान टीम के हौसले बुलंद हैं। पाकिस्तान की टीम अपना जलवा दिखाते हुए भारत के सामने भी कड़ी चुनौती पेश करेगी ।

जब तूफ़ान बनकर टूट पड़ा था ये भारतीय बल्लेबाज़ और पाकिस्तानी खेमे में मच गयी थी त्राहि त्राहि 
 

टीम इंडिया के लिए भी राह आसान नहीं होगा । पाकिस्तान बड़ा उलटफेर करने का दम रखती है । ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को संभलकर खेलनी की जरूरत है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच  एशिया कप में ग्रुप स्टेज के साथ-साथ सुपर 4 में भी भिड़ंत देखने को मिल सकती है।