Samachar Nama
×

भारत पाकिस्तान के इन कांटे के मुकाबलों में थम गयी थी 150 करोड़ लोगों की सासे, कुछ तो जान से भी हाथ धो बैठे

0101-1-1-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और पाकिस्तान विश्व के दो बड़ी टीमें हैं। ये दोनों जब मैदान पर आमने -सामने होती हैं तो दोनों देशों का तपामान बढ़ जाता है।भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच ही देखने को मिलता है।भारतीय टीम ने पाकिस्तान को अब तक कई बड़े मैचों में शिकस्त दी है। आपको  बता दें कि उन पांच यादगार और रोमांचक मैचों के बारे में जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पटखनी दी है।

IND vs PAK पाकिस्तान ने भारत को दी खुली चुनौती, महामुकाबले के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, देखिए टीम
 

001--11-1-1111

1999 के विश्व कप में पाकिस्तान ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां भारत के हाथों हार मिली थी। भारत ने पहले खेलते हुए सिर्फ 227 रन बनाए थे, लेकिन इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर सिमट गई थी। इस तरह से भारतीय टीम 47 रन से मैच को अपने नाम कर पाई थी।

जब तूफ़ान बनकर टूट पड़ा था ये भारतीय बल्लेबाज़ और पाकिस्तानी खेमे में मच गयी थी त्राहि त्राहि 
 

2

1985 में फोर नेशंस कप का पहला मैच शारजाह में खेला गया था । टीम इंडिया पहले खेलते हुए 125 रन पर सिमट गई थी । किसी को लग नहीं रहा था कि कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम मैच जीतेगी। भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर पाकिस्तान को सिर्फ 87 रन पर समेट दिया ।इस तरह भारत ने 38 रनों से जीत हासिल की।

4
2003 के विश्व कप में शोएब अख्तर की गेंद पर सचिन तेंदुलकर का अपर कट आज भी बेहद ही लोकप्रिय रहा है ।मुकाबले में सचिन और सहवाग ने पाकिस्तान गेंदबाजों की ख़बर ली थी।पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 273 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन सचिन ने सिर्फ 75 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेलकर  इस लक्ष्य को बेहद मामूली बना दिया।भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

5
2007 टी 20 विश्व कप का खिताबी मैच, जब धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में हारी हुई बाजी जिताई थी। मिस्बाह उल हक के गलत शॉट से ही टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 157 रन बनाए और इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवर में 152 रन ही बना पाई।
 

Share this story