×

IPL 2022 जूनियर डीविलियर्स ने  Rahul Chahar की जमकर की धुनाई, 4 गेंदों में जड़ दिए 4 छक्के- VIDEO

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। जूनियर डीविलियर्स कहे जाने वाले  डेवाल्ड  ब्रेविस की आईपीएल 2022     में चर्चा है।दरअसल इस युवा बल्लेबाज ने   पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया ।  दक्षिण अफ्रीका का यह युवा बल्लेबाज आईपीएल  के 15 वें सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। बीते दिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में डेवाल्ड  ब्रेविस ने  तूफानी बल्लेबाजी की ।

IPL 2022 Jasprit Bumrah की  घातक यॉर्कर ने उड़ाया पंजाब किंग्स के बल्लेबाज का स्टंप, देखें VIDEO
 


उन्होंने  राहुल चाहर के ओवर में चार गेंदों पर  चार छक्के जड़कर स्टेडियम में मौजूद फैंस का जमकर मनोरंजन किया। बता दें कि मुंबई इंडियंस की पारी के  9 वें ओवर में पंजाब किंग्स के लिए लेग स्पिनर राहुल चाहर गेंदबाजी करने के लिए  आए। राहुल चाहर  के इस  ओवर की पहली गेंद पर  सिर्फ एक रन आया ,लेकिन अगली  पांच गेंदों पर ब्रेविस ने एक चौका और 4 लगातार छक्के लगा  दिए।

IPL 2022 में  Rohit Sharma पर मंडराया खतरा, लगा सकता है बैन, जानिए आखिर क्यों

राहुल चाहर की  आखिरी  4 गेंदों पर  4 छक्के लगे । इस ओवर से कुल  29 रन आए। डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी जलवा दिखाते हुए   25 गेंदों में  49 रन की पारी   खेली।उन्होंने  अपनी इस पारी में  4 चौके और  5 छक्के लगाए। 1 साल के  डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई  इंडियंस ने  3 करोड़ में खरीदा था ।

IPL 2022 पंजाब के कप्तान Mayank Agarwal हुआ आउट, तो स्टेडियम में झूम उठा अंबानी परिवार, देखें VIDEO

वह हाल ही में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में तहलका मचाते नजर आए थे। डेवाल्ड  ब्रेविस   की पावर हिटिंग  महान  बल्लेबाज एबी डीविलियर्स से मिलती है।इसलिए  उन्हें बेबी एबी या जूनियर्स डीविलियर्स कहा जा रहा है। पंजाब के   खिलाफ मैच  में मुंबई इंडियंस को 12 रन से भले ही हार मिली हो लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस की पारी ने सबका दिल जीत लिया।