×

IPL 2021 MI और PBKS के बीच मैच में कैसी होगी पिच, जानें मौसम का हाल 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में मंगलवार  को डबल हेडर के दूसरे मैच में  मुंबई इंडियंस और  पंजाब किंग्स के बीच  भिड़ंत  शाम   7.30 बजे से होगी। दोनों टीमें  अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में  एक-दूसरे का आमना  -सामना करने के लिए तैयार हैं। मुकाबले से  पहले शेख जायेद स्टेडियम की बात की जाए तो मौजूदा चरण में    यहां   हाईस्कोरिंग मैच नहीं हुआ है।

IPL 2021 Sunrisers Hyderabadसे  David Warner की हमेशा के लिए  छुट्टी, ऐसे हुआ साफ
 


एक मैच में ही टीमों का स्कोर  170 के पार पहुंच पाया है। अबु धाबी में अब तक चार मैच खेले गए हैं जिनमें से तीन मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है।    पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली है और बल्लेबाजों को   इस मैदान पर खुलकर रन बनाना  आसान नहीं हैं। अबु दाबी के मौसम की बात की जाए तो  मुंबई और  पंजाब के मैच में वेदर  साफ रहेगा।

IPL 2021 MI vs PBKS करो या मरो के मैच में मुंबई- पंजाब के बीच जंग, कौन सी टीम किस पर  पड़ेगी भारी

खिलाड़ियों  को अबुधाबी में  गर्मी की चुनौती का कम ही सामना करना पड़ेगा। मंगलवार को मैच के समय  यहां अधिकतम तापमान  33से  36 डिग्री सेल्सियस रहने  की संभावना है।उमस   66 फीसदी तक रहने की उम्मीद है  जिससे गेंदबाजों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है  ।वहीं बारिश  के मैच में कोई  आसार नहीं हैं।

IPL 2021 MI vs PBKS इन खिलाड़ियों  के साथ उतरी सकती हैं  मुंबई और पंजाब, देखें दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI

मुंबई  ने जायेद स्टेडियम में एक मैच खेला है और इसलिए उसे यहां परिस्थितियों का अंदाज रहेगा। पंजाब किंग्स के टीम  की   अबु धाबी में दूसरे चरण के तहत अपना पहला मैच खेलने वाली   है और इसलिए उसके  सामने चुनौतियां होंगी।मुंबई   और  पंजाब दोनों बराबर स्थिति में हैं और अगर  उन्हें प्लेऑफ में पहुंचना है तो  जीत  दर्ज करना होगी।