Video Rishabh Pant के बल्ले से बाल-बाल बचे Dinesh Karthik, वरना टूट जाता मुंह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच होने वाले मैच के तहत बड़ा हादसा होने से टल गया। आपको बता दें कि मैच के दौरान ऋषभ पंत का बल्ला दिनेश कार्तिक के मुंह के बेहद करीब से गुजरा । दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 17 वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत ने तेज शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन खराब बाउंस के चलते गेंद उनके पैड से लगकर स्टंप्स की तरफ चली गई।
ऋषभ पंत ने गेंद विकेट पर लगने से बचाने के लिए अपना बल्ला जोर से घुमाया जो कार्तिक को लगते -लगते रह गया । कार्तिक ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद का चेहरा ऋषभ पंत के बल्ले से लगने से बचाया। बता दें कि मैच में हुई इस भयानक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
IPL 2021, RR vs RCB किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी बैंगलोर-राजस्थान, ऐसी होगी दोनों टीमों Playing XI
यह घटना तब घटी जब गेंदबाजी वरुण चक्रवर्ती कर रहे थे लेकन वह यह सब देखकर घबरा गए थे। बता दें कि वरुण चक्रवर्ती की पहली गेंद पर पंत ड्राइव करना चाह रहे थे ।मगर गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से लगकर स्टंप्स की तरफ जाने लगी। कार्तिक को इसे लपकने की कोशिश में आगे ।ठीक उसे समय पंत ने गेंद को रोकने के लिए पीछे की तरफ बिना देखे बल्ला घुमा दिया।
IPL 2021, RCB vs RR आज बैंगलोर का सामना राजस्थान से, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक से माफी मांगते हुए भी नजर आए।बता दें कि बीते दिन खेले गए मैच के तहत केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से मात देने का काम किया।केकेआर ने जीत के साथ ही प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैँ।