Samachar Nama
×

RR vs RCB, Dream11 Team Prediction, IPL 2021 ड्रीम 11 के लिए इन्हें चुने कप्‍तान-उपकप्‍तान, देखें पूरी टीम 
 

RR vs RCB

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  राजस्थान रॉयल्स और   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक दूसरे भिड़ंने के लिए  तैयार है। दोनों टी्मों के  बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से  दुबई  इंटरनेशनल  क्रिकेट  स्टेडियम में   खेला जाएगा।  आरसीबी जब बुधवार को   संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी   तो उसकी निगाहें प्लेऑफ की   तरफ कदम बढ़ाने पर  रहेंगी।

IPL 2021, RR vs RCB  किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी  बैंगलोर-राजस्थान, ऐसी होगी दोनों टीमों Playing XI
 

IPL 2021 RCB vs CSKराजस्थान को प्लेऑफ   में जगह बनाने के लिए अभी चार मैच जीतने होंगे।राजस्थान रॉयल्स के  लिए राह  मुश्किल और आरसीबी के खिलाफ भी उसे जीत दर्ज करनी होगी। वैसे   राजस्थान  और बैंगलोर के मैच को   लेकर अब  ड्रीम इलेवन टीम का सुझाव  दे रहे हैं।  कहीं ना कहीं ड्रीम 11 खेलने वाले क्रिकेट फैंस  आईपीएल 2021 के 32 वें मैच में  सही टीम  चुनने को लेकर  असमंजस में होंगे ।

IPL 2021, RCB vs RR  आज बैंगलोर का सामना राजस्थान से, जानें पिच रिपोर्ट  और मौसम का हाल
 

IPL 2021 RCB vs CSKआईए हम   बताते हैं कि विराट और संजू   की टीमों में से  किस खिलाड़ी पर वो दांव लगा  सकते हैं।हम आपकी ड्रीम 11 टीम का कप्तान -उपकप्तान   भी चुनने मदद  करेंगे। ड्रीम इलेवन टीम का  कप्तान मैक्सवेल को बना सकते हैं जिनके बल्ले से रन निकले हैं। वहीं एबी डीविलियर्स को     उपकप्तान  चुना जा सकता हैं।

T20 World Cup से पहले भारतीय खेमे के लिए आई खुशख़बरी, फॉर्म में लौटा ये मैच विनर
 

Kohli RCB-1-11

डीविलियर्स के बल्ले से  अब तक कोई बड़ी नहीं निकली हैं लेकिन वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा  विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को रख सकते हैं।वहीं  बल्लेबाजों के तौर पर  विराट कोहली, ईविन लुईस और देवदत्त पडिक्कल को चुन सकते हैं।इसके अलावा  ग्लेन मैक्सवेल  और क्रिस मोरिस को ऑलराउंडर के रूप  में।वहीं कार्तिक त्यागी , चेतन सकारिया और  हर्षल पटेल  को गेंदबाज के तौर पर रख सकते हैं।
SRH vs RR-1-1--1111-1

RR vs RCB Dream 11
कप्‍तान: ग्‍लेन मैक्‍सवेल
उप कप्‍तान: एबी डिव‍िलियर्स
विकेटकीपर: संजू सैमसन
बल्‍लेबाज: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एविन लुइस, देवदत्‍त पडिक्‍कल,
ऑल राउंडर्स: ग्‍लेन मैक्‍सवेल, क्रिस मॉरिस
गेंदबाज: कार्तिक त्‍यागी, चेतन सकारिया, हर्षल पटेल, काइल जैमीसन

Share this story