×

IPL 2021 अब RCB की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं Virat Kohli , जानिए आखिर क्यों 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।  विराट कोहली ने  टी 20 विश्व कप  के बाद टी 20  कप्तानी  छोड़ने का फैसला कर लिया है। विराट के फैसले ने हर किसी को चौंका है। भारतीय कप्तान ने बताया है कि  अपना वर्कलोड कम करने के लिए एक  प्रारूप की कप्तानी छोड़ रहे हैं। विराट  कोहली की  टी  20 कप्तानी छोड़ने के बाद  सवाल खड़  हो गया कि क्या वह     आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी  भी छोड़ सकते हैं।

IPL 2021 KKR की लगी लॉटरी, फॉर्म में लौटा ये धाकड़ बल्लेबाज

विराट कोहली अब तक  बतौर  कप्तान आरसीबी   को एक भी  खिताब नहीं दिला पाएं हैं  और बतौर कप्तान   उन्हें  आईपीएल में आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। ख़बरों   में यह बात आ रही है कि   इस  बार अगर आरसीबी    खिताब नहीं जीत पाती है तो विराट कोहली कप्तानी छोड़ सकते हैं। 

Birthday Special टीम इंडिया के बड़े मैच विनर हैं Ashwin, रिकॉर्ड  देते हैं गवाही 

बीसीसीआई के एक  पूर्व  अधिकारी  ने कहा  कि  क्या विराट कोहली आरसीबी  कप्तान के रूप में अपना पद छोड़ देंगे । वो अभी  भारत  तीनों प्रारूपों  में  कप्तानी कर रहे हैं और काम के बोझ का  सवाल  अभी हल नहीं हुआ है।  ट्विटर पर एक  क्रिकेट एक्सपर्ट ने लिखा था कि उन्होंने  सोचा था कि विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ देंगे ।

 Breaking PAK vz NZ सुरक्षा कारणों की वजह से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा  किया रद्द 
 


एक बल्लेबाज के तौर पर बेहद सफल विराट कोहली कभी भी सीमित प्रारूप खास तौर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी की कला में महारथी होने का दावा नहीं कर सकते। विराट कोहली बतौर कप्तान  आईपीएल में फ्लॉप रहे हैं।  कई दिग्गज खिलाड़ियों ने    विराट को कप्तानी से हटाने की वकालत भी की है। आईपीएल 2021 में बतौर कप्तान विराट कोहली     दबाव में रहने वाले हैं।