IPL 2021 हैदराबाद और पंजाब को लगा बड़ा झटका, इन दो इंग्लिश खिलाड़ियों ने लिया नाम वापस
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दो इंग्लिश खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के अपने दूसरे चरण से नाम वापस ले लिया है। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के 19 सितंबर से शुरु होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है।
IND VS ENG Michael Vaughan ने फिर उगला जहर, विराट सेना पर लगाए गंभीर आरोप
इंग्लैंड के दो बड़े खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद को बतौर ओपनर अपनी सेवाएं देते हैं। वहीं डेविड मलान पंजाब किंग्स के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं। मलान ने पंजाब की ओर से आईपीएल के पहले फेज में जरूर सिर्फ एक ही मैच खेला था।
आखिरी बार IPL में खेलते नजर आएंगे MS Dhoni, सामने आया बड़ा कारण
मीडिया ख़बरों की माने तो ये दोनों खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने से नाराज हैं । भारत के फिजियो योगेश परमार पांचवें टेस्ट के शुरु होने से एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकले थे । इसके बाद भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच के तहत मैदान पर उतरने से मना कर दिया ।
वैसे तो भारतीय खिलाड़ियों की आरटी -पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया मैदान पर खेलने के लिए नहीं उतरी। ख़बरों में पहले से ही यह था कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज से अपना नाम वापस ले सकते हैं क्योंकि मैनचेस्टर टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद से नाराज हैं। बता दें कि आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने से ईसीबी को भी बड़ा हुआ है । कई पूर्व खिलाड़ियों ने तो यह आरोप लगाया है कि आईपीएल को फायदा पहुंचने की वजह से मैनेचस्टर टेस्ट को रद्द किया गया ।