×

IPL 2021, PBKS v RR  आंकड़ों से समझिए  पंजाब  और राजस्थान में से किस  टीम का पलड़ा है भारी
 

 

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के   32 वें मैच के तहत    मंगलवार को      पंजाब  किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स की टीम से होने वाला है। दोनों टीमों के  पास  स्टार   मैच जिताऊ  खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। राजस्थान की टीम में  लियाम लिविंगस्टोन और ईविन लुईस  हैं जो  आक्रामक बल्लेबाजी कर  सकते हैं , जबकि पंजाब में क्रिस गेल  और केएल राहुल के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।

IPL 2021 KKR के खिलाफ RCB को मिली  हार, लेकिन कप्तान Kohli को मिली खुशख़बरी

राजस्थान रॉयल्स ने  दूसरे चरण के  तहत  जोस  बटलर को कमी को पूरा करने के लिए    ईविन लुईस को अपने साथ जोड़ा है।  वैसे  आपको बता दें कि    पंजाब और राजस्थान के  बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर रही है । मैच से पहले यह कहना बहुत मुश्किल है कि किस टीम का पलड़ा  भारी है क्योंकि दोनों के बीच अब तक आईपीएल के 22 मुकाबले हुए हैं ।

Video Andre Russell  ने तेजतर्रार यॉर्कर पर  ऐसे आउट हुए  Ab De Villiers,  फैंस को भी नहीं हुआ यकीन 

इसमें से राजस्थान  ने  12 और पंजाब ने   12 मैच  जीते हैं । दोनों टीमों के बीच टक्कर बराबरी की रही है । दोनों टीमों के बीच अब तक यूएई  में  3 मैच हुए हैं इसमें से  राजस्थान ने   2 और पंजाब ने एक मुकाबला जीता है  । यह पहला मौका  होगा, जब यह दोनों टीमों दुबई में आमने -सामने होंगी।

PBKS vs RR Live Streaming पंजाब -राजस्थान के मैच को लाइव देखने  के लिए अपनाए ये आसान तरीका  

इससे पहले राजस्थान और पंजाब के बीच शारजाह और अबु धाबी में ही मुकाबले खेले गए हैं। बता दें कि पंजाब और राजस्थान के बीच   दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होने जा रही है।पंजाब और  राजस्थान  दोनों टीमें   मौजूद  सीजन के तहत अच्छी स्थिति में नहीं हैं और  इसलिए जीत की दरकार है।