×

IPL 2021 के Playoff में पहुंची ये तीन टीमें, जानिए Points Table का हाल 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021  अपने रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है और    14 वें सीजन के तहत  प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमों की घोषणा  हो चुकी है । बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स   बैंगलोर   और पंजाब किंग्स के बाद    आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी।आरसीबी के खिलाफ  हार के साथ ही पंजाब किंग्स का आईपीएल 2021 में सफर समाप्त हो  गया है।

IPL 2021 शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर KKR ने SRH को दी 6 विकेट से मात

आईपीएल में  चेन्नई सुपरकिंग्स ने सबसे  पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने  प्लेऑफ में जगह बनाई।  अब  आरसीबी भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हो गई है। अब चौथे स्थान को लेकर प्रमुख रूप से केकेआर,   राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। 

IPL 2021, KKR vs SRH सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के सामने रखा 116 रनों  का लक्ष्य

 आईपीएल 2021 के इस सीजन के  प्लेऑफ   में  अब एक स्थान ही खाली है, जिसके लिए तीन टीमें लड़ाई  लड़ रही हैं । हैदराबाद प्लेऑफ की रेस  से बाहर है जबकि  पंजाब के भी नाम मात्र चांस बाकी हैं।   राजस्थान  रॉयल्स, केकेआर और मुंबई इंडियंस के पास अभी मौका है कि वह प्लेऑफ में पहुंच सके।

IPL 2021 RCB ने लिया प्लेऑफ का टिकट, Punjab Kings  को रोमांचक मैच में हराया
 


इन तीन टीमों को बाकी बचे हुए मैच अपने जीतने होंगे और इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचती है। अंक तालिका की बात की जाए तो चेन्नई    18 अंक के साथ टॉप पर मौजूद है। दिल्ली भी 18 अंक लेकर   दूसरे स्थान पर है। वहीं बैंगलोर  की टीम  16  अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है।केकेआर के 12  अंक हैं और वह चौथे स्थान पर हैं। वहीं पंजाब,राजस्थान  और   मुंबई के 10-10 अंक हैं।