IPL 2021, KKR VS SRH कोलकाता-पंजाब ने क्या किए बदलाव,जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 49 वें मैच में केकेआर की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है। दुबई में जारी इस मैच के तहत हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों ने मजबूत प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारा है। आज यहां केकेआर की निगाहें जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखने पर होंगी।
IPL 2021, KKR VS SRH सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
कोलकाता की टीम 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है ।वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।हैदराबाद की टीम अपने सम्मान की लड़ाई के लिए मैदान में उतरने वाली है।माना जा रहा है कि कोलकाता और हैदराबाद के बीच रोमांचक कांटे की भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
पुराने आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।हैदराबाद और कोलकाता के आईपीएल इतिहास पर नजर डालें तो इस मामले में कोलकाता काफी आगे नजर आता है। दोनों टीमें कुल 20 बार आईपीएल में आमने -सामने आई हैं । इनमें से केवल सात बार ही हैदराबाद जीत दर्ज कर पाई है 13 मैचों में कोलकाता को जीत मिली।
IPL 2021, RCB VS PBKS बैंगलोर ने पंजाब को दिया 165 रनों का लक्ष्य, मैक्सवेल ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
कोलकाता की टीम हैदराबाद के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधार करना चाहेगी।इयोन मॉर्गन वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के पास एक अच्छा मौका हो कि वह हैदराबाद को मात देकर टूर्नामेंट आगे बढ़े ।केकेआर की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो उसके लिए प्लेऑफ पहुंचने संभावनाएं तो बढ़ेंगी, लेकिन चुनौतियां कम नहीं होने वाली हैँ।देखने वाली बात रहीत है कि आज के मैच के तहत कोलकाता और पंजाब में से कौन किस पर भारी पड़ता है।
टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (w), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (w), केन विलियमसन (c), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल