×

 IPL 2021 RR vs CSK  रितुराज गायकवाड़  ने जड़ा  तूफानी शतक, चेन्नई ने राजस्थान को दिया 190 रनों का लक्ष्य
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के   47 वें मैच के  तहत    राजस्थान रॉयल्स  और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत हो रही है।  अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे  इस मैच के तहत  राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हालांकि राजस्थान का यह   फैसला गलत साबित होता हुआ नजर रहा है।

IPL 2021 Delhi Capitals ने 4 विकेट से जीता मैच, हार से संकट में फंसी Mumbai Indians
 


दरअसल पहले  खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने   रितुराज गायकवाड़ की  दमदार पारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के सामने  अब जीत  का  लक्ष्य हासिल करने की  चुनौती रहने वाली है।चेन्नई ने 20 ओवर में  4 विकेट पर 189 रन बनाने  का काम किया । सीएसके के लिए रितुराज गायकवाड़ ने   60गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के की मदद से  नाबाद 101 रनों की पारी खेली।

Breaking, IPL 2021 RR vs CSK   राजस्थान रॉयल्स ने  जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

वहीं रविंद्र जडेजा ने   15 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद  से नाबाद 32 रन बनाए।चेन्नई के लिए  फाफ डुप्लेसिस ने  19 गेंदों में दो चौके और  एक छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली।वहीं मोईन अली ने 17 गेंदों में 21 रन  बनाए। दूसरी ओर  राजस्थान रॉयल्स के लिए  सबसे ज्यादा तीन विकेट        राहुल तेवातिया ने लिए ।वहीं चेतन सकारिया को एक विकेट मिला।

Breaking, IPL 2021 RR vs CSK   राजस्थान रॉयल्स ने  जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स के लिए  करो या मरो की स्थिति है । राजस्थान रॉयल्स की टीम अगर मुकाबले गंवाती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की  उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो जाएंगी।चेन्नई सुपरकिंग्स   पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन  अगर वह यहां जीत दर्ज करती है तो उसके  कुल  20 अंक हो जाएंगे।चेन्नई इस मैच से पहले  18 अंक लेकर अंक तालिका में  टॉप पर मौजूद है। वहीं राजस्थान  8 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।