IPL 2021 Delhi Capitals ने 4 विकेट से जीता मैच, हार से संकट में फंसी Mumbai Indians
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 46 वें मैच के तहत शनिवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुई। शारजाह में खेले गए इस मैच के तहत मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम मुश्किल में फंस गई है और अब रोहित की टीम के लिए प्लेऑफ की राह और कठिन हो गई है।
Breaking, IPL 2021 RR vs CSK राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स तो पहले ही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है और अब उसके 18 अंक हो गए हैं।दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो सही साबित किया । मुंबई की टीम पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन बना सकी ।
Breaking, IPL 2021 RR vs CSK राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 33 रन बनाए।वहीं क्विंटन डीकॉक 18गेंदों में 19 रन और हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली।यहां दिल्ली के लिए आवेश खान और अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन -तीन विकेट लिए। वहीं एनरिच नॉर्त्जे और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
IPL 2021, MI VS DC मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा 130 रनों का लक्ष्य
दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 132रन बनाकर जीत हासिल कर पाई। दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में नाबाद 33 रनों की पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत ने 22 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली । इसके अलावा आरअश्विन 21 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, क्रुणाल पांड्या,जसप्रीत बुमराह और नाथन कूल्टर नाइल को 1-1 विकेट मिला।