×

IPL 2021, RR vs RCB  किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी  बैंगलोर-राजस्थान, ऐसी होगी दोनों टीमों Playing XI
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2021 में आज    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है।  दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक- दूसरे का आमना -सामना करेंगी।  मौजूदा सीजन के तहत    राजस्थान रॉयल्स की तुलना में आरसीबी अच्छी स्थिति में है।रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर ने   अपने  खेले 10  मैचों में से  6  के तहत जीत दर्ज की है।  

IPL 2021, RCB vs RR  आज बैंगलोर का सामना राजस्थान से, जानें पिच रिपोर्ट  और मौसम का हाल

बैंगलोर की टीम  12 अंक के साथ अंक तालिका में       तीसरे  स्थान  पर है। वहीं  राजस्थान रॉयल्स की टीम  10 मैचों में से चार जीत के साथ 8 अंक लेकर सातवें स्थान पर मौजूद है। आरसीबी और बैंगलोर ने दूसरे चरण के तहत तीन -तीन  मैच  खेले हैं। दूसरे चरण में  बैंगलोर को पहले  लगातार दो मैच में हार मिली थी , लेकिन इसके बाद    उसने केकेआर को 9 विकेट से और चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से मात दी।

T20 World Cup से पहले भारतीय खेमे के लिए आई खुशख़बरी, फॉर्म में लौटा ये मैच विनर

आरसीबी की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने उतरेंगी । ऐसे में वह राजस्थान  रॉयल्स के खिलाफ  बिना बदलाव के  मैदान  पर उतर सकती है।  दूसरी ओर राजस्थान  ने दूसरे चरण के तहत पंजाब  किंग्स के   खिलाफ  दो रन से  जीत दर्ज की थी ,लेकिन इसके बाद टीम भटक गई। राजस्थान को दिल्ली   ने  33 और   हैदराबाद ने   7 विकेट से मात दी ।

 IPL 2021 मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा बदलाव 

राजस्थान की टीम  जीत की पटरी पर लौटने के लिए  कुछ बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि लियाम लिविंगस्टोन की जगह  डेविड मिलर , रियान पराग के स्थान पर शिवम दुबे को मका मिल सकता है।वहीं   जयदेव उनादकट टीम में   लौट सकते हैं।   राजस्थान के बल्लेबाजों ने अब तक निराश किया है फिलहाल यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के बल्ले से ही  रन निकले हैं।


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग/शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी/जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान।