×

IPL 2O21 में आज इन दोनों टीमों के बीच  होगी  भिड़ंत,जानिए कब -कहां देख सकते हैं  LIVE
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2021  में अब तक 43  मैच हो चुके हैं।   इस सीजन के तहत रोमांचक और  कांटे  की  टक्कर देखने को मिली है।हालांकि अब तक यह तय नहीं है कि कौन सी  चार टीमें प्लेऑफ में  पहुंचेंगी।आईपीएल 2021 में अब बुधवार 29 सितंबर को  दो  रायल टीमें यानि आरसीबी  और राजस्थान रॉयल्स भिड़ंने वाली हैं।

Video Rishabh Pant के बल्ले से बाल-बाल बचे Dinesh Karthik, वरना टूट जाता मुंह
 


विराट की कप्तानी  वाली टीम  की निगाहें   जीत के साथ  14 अंक  हासिल करने पर होंगी, जबकि  संजू सैमसन  की कप्तानी वाली टीम की निगाहें 10 अंक  हासिल करने पर होंगी ।ऐसे में यह मैच बड़ा दिलचस्प रहने वाला है। दोनों टीमें दमदार   हैं लेकिन जीत  किसके हाथ लगेगी   यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा।

RR vs RCB, Dream11 Team Prediction, IPL 2021 ड्रीम 11 के लिए इन्हें चुने कप्‍तान-उपकप्‍तान, देखें पूरी टीम 

बता दें  कि राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम  भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि मैच में टॉस करीब सात बजे  हो जाएगा।राजस्थान और बैंगलोर के बीच होने वाले इस मैच  का लाइव   प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर  किया जाएगा।

IPL 2021, RR vs RCB  किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी  बैंगलोर-राजस्थान, ऐसी होगी दोनों टीमों Playing XI

इसके अलावा मैच की  लाइव स्ट्रीमिंग  हॉटस्टार ऐप पर भी कर सकते हैं। मौजूदा सीजन के तहत  आरसीबी ने अबतक 6 मैच जीते हैं और उसके  12 अंक । आरसीबी   प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है जबकि    राजस्थान रॉयल्स टीम  4 मैच ही जीत सकी है। राजस्थान  8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।माना जा रहा है कि  राजस्थान रॉयल्स की टीम पर आरसीबी के खिलाफ होने वाले इस मैच के तहत  दवाब रहने वाला है। राजस्थान रॉयल्स  करो या मरो की स्थिति में मैदान पर  उतरेगी।