BCCI का बड़ा फैसला, भारत vs पाकिस्तान मैच के अगले दिन IPL को मिल जाएंगी दो नई टीमें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का रोमांचक अपने चरम पर है और टूर्नामेंट में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध टी 20 लीग है। अब आईपीएल टूर्नामेंट और भी बडा़ होने जा रहा है। बीसीसीआई पहले ही यह फैसले ले चुका है कि आईपीएल 2022 से टूर्नामेंट का हिस्सा दो और टीमें होंगी।
IPL 2021 Eoin Morgan के साथ हुए झगड़े पर R Ashwin ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कुछ कहा
आईपीएल में मौजूदा समय में 8 टीमें हैं और ऐसे में दो टीमें और जुड़ जाती हैं तो आईपीएल में कुल टीमों की संख्या 10 हो जाएगी । हालांकि आईपीएल में दो नई टीमें कौन सी होगी जिसका ऐलान जल्द ही होने वाला है।वो तारीख सामने आ गई है जब आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान किया जाएगा।
IPL 2021 राजस्थान के खिलाफ Virat Kohli ने की तेजतर्रार फील्डिंग, जमकर वायरल हो रहा VIDEO
बीसीसीआई ने यह तय किया है कि टी 20 विश्व कप 2021 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के अगले दिन यानि 25 अक्टूबर को आईपीएल की दो नई टीमों के नाम का ऐलान किया जाएगा।बता दें कि टी 20विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से होना है और भारत को इस टूर्नामेंट में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ंना है। रिपोर्ट की माने तो टॉप ब्रॉडकास्ट कल्सल्टिंग एजेंसी जैसी आईटीडब्ल्यू और ग्रुप एम ने नई टीमों के लिए इनविटेशन टू टेंडर खरीदे हैं । 10 से 11 पार्टियों ने आईटीटी खरीदे हैं ।
T20 WC से पहले Ishan Kishan और Suryakumar Yadav का फ्लॉप शो देख भड़का ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान
ख़बरों की माने तो अहमदाबाद बेस कंपनी अडानी ग्रुप अहमदाबाद टीम के साथ नए सीजन में आ सका है । इसके अलावा औरोबिन्दो फार्मा जैसी कंपनियों ने भी टीमों को खरीदने में दिलचस्प दिखाई है। गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी थी कि आईपीएल 2022 के लिए नई टीम के इनविटेशन ऑफ टेंडर 5 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा । इसके लिए कंपनियों को रिसीप्ट फीस के तौर पर 10 लाख रुपए जमा करने होंगे , ये फीस नॉन रिफंडेबल होगी।