×

IPL 2022 के  मेगा ऑक्शन को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, इस  दिन दो नई टीमों के लिए लग सकती है बोली

 

स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।।   बीसीसीआई ने आईपीएल   में  दो नई टीमों को   जोड़ने  की तैयारी  कर ली है जो    अगले सीजन  से हिस्सा होंगी। ख़बरों की माने तो आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों की नीलमी     17 अक्टूबर को हो सकती है।   आईपीएल   में अब तक   8 टीमें ही  हिस्सा हैं लेकिन अगले सीजन  से इनकी संख्य  10  हो जाएगी।

IPL 2021  Virat Kohli के इस चहते दोस्त ने खुद को बताया  'बूढ़ा',  कही ये बात
 


माना जा रहा है कि   दो नई टीमों की नीलामी से बीसीसीआई की आमदानी     5 हजार से   6 हजार करोड़ की  आमदानी  बढ़   सकती है। दो नई टीमों के आने से  आईपीएल  टूर्नामेंट का फाफी  बड़ा हो जाएगा और इससे   बीसीसीआई की आय  में भी बढ़ोतरी होगी। रिपोर्ट्स की माने तो  बीसीसीआई ने सभी     को प्रमुख    तारीखों के बारे  में बताया है ।

IPL 2021 PBKS के कोच Anil Kumble ने गाया रोमांटिक गाना,  जीत लिया फैंस का दिल 


5 अक्टूबर   तक टेंडर डॉक्यूमेंट खरीदे जा सकते हैं । 17 अक्टूबर  को नीलामी हो सकती है ।यह भी सामने आया है कि ई - ऑक्शन नहीं होगा, पुराने नियम के अनुसार   बंद बोली प्रक्रिया   को अपनाया जाएगा । एक टीम  दो   खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है ।  2 दो  राइट टू मैच  से शमिल कर  सकती हैं।

 इस दिग्गज ने  दिया बड़ा बयान ,कहा - एक ही शख्स Virat Kohli को कप्तानी से हटा सकता है

 माना जा रहा है कि टीमों  की संख्या बढ़ने से हर टीम को  4 या  18 लीग मैच खेलने पड़ सकते हैं । हर फ्रेंचाईजी को होम वेन्यू पर 7 और अवे वेन्यू पर भी   7 मैच निश्चित तौर पर  खेलने हैं।मौजूदा   समय में हर टीम को 7-7 मैच खेलने को मिलते हैं।  फिलहाल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की तैयारी में बीसीसीआई जुटी हुई है, लेकिन    आईपीएल का अगला सीजन   काफी बदला हुआ नजर आएगा।