Samachar Nama
×

IPL 2021  Virat Kohli के इस चहते दोस्त ने खुद को बताया  'बूढ़ा',  कही ये बात
 

ipl

 स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली की  सबसे चहते  दोस्त एबी डीविलियर्स ने आईपीएल  2021 के दूसरे चरण के शुरु होने से पहले खुद को बूढ़ा बता दिया है। दिग्गज एबी डीविलियर्स ने कहा कि  मैं अब   37 साल हो गया हूं और जिस तरह  प्रतिस्पर्धा  क्रिकेट में बढ़ी है  उसके हिसाब से  बने रहने के लिए खुद को तरोताजा   रखना जरूरी है।

IPL 2021 PBKS के कोच Anil Kumble ने गाया रोमांटिक गाना,  जीत लिया फैंस का दिल 
 


AB de Villiers RCB111

बता दें कि एबी डीविलियर्स  साल  2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।   एबी डीविलियर्स   संन्यास के  बाद विभिन्न टी  20 लीगों में खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल के  पहले चरण के तहत  भी एबी डीविलियर्स ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। अब आरसीबी चाहेगी कि दूसरे चरण के तहत भी डीविलियर्स अपना जलवा दिखाने का काम करें।

 इस दिग्गज ने  दिया बड़ा बयान ,कहा - एक ही शख्स Virat Kohli को कप्तानी से हटा सकता है

AB de Villiers RCB111

एबी डीविलियर्स ने     आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए तैयारी शुरु कर दी है और वह नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। आरसीबी  ने   एक वीडियो शेयर किया है जिसमें  डीविलियर्स    मैदान के चारों तरफ शॉट्स  लगाते नजर आए थे। डीविलियर्स ने टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले अपनी तैयारी को लेकर   कहा,  यह काफी  अच्छा   रहा । विकेट वकाई मुश्किल था ।

T20 World Cup 2021 धोनी की मौजूदगी से 14 साल बाद  टीम Team India बन पाएगी चैंपियन

AB de Villiers RCB111

गेंदबाजों ने  अच्छी जगह गेंद  डाली   और .यहां काफी उमस भी है  ।हमारा काफी पसीना बहेगा  जो कि एक तरह से अच्छा है क्योंकि इससे  थोड़ा वजन  कम होगा. लेकिन मेरे जैसे  उम्रदराज   के लिए  जितना हो सके  उतना आराम करना चाहिए । यह सेशन काफी अच्छा रहा है और सबको यहां देखकर अच्छा लगा । सभी  लोग खेलने के लिए काफी उत्सुक दिखे । मैं कल के अभ्यास  मैच को लेकर काफी  उत्सुक हूं ।आईपीएल  2021 के दूसरे हाफ  में आरसीबी   20सितंबर   यानि सोमवार को अपना  पहला मैच मिलेगी।

AB de Villiers RCB111


 


 

Share this story