×

BCCI की लगेगी लॉटरी ,अगले साल IPL से होगी बंपर कमाई
 

 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।  आईपील    के आगे सीजन  से  बीसीसीआई  की लॉटरी लगने वाली है और बंपर कमाई होगी।दरअसल    आईपीएल 2022 का सीजन  पहले से ज्यादा  धमाकेदार   होने जा रहा है क्योंकि अगले साल इस लीग में दो नई टीमों की एंट्री   हो जाएगी। बीसीसीआई ने दो नई टीमों के लिए  2000 करोड़  की बेस प्राइस   रखी है।बोर्ड को उम्मीद है कि बिडिंग वॉर होने तक यह कीमत   5000 करोड़ पहुंच जाएगी।

CPL 2021 इस खिलाड़ी ने किया बायो बबल का उल्लंघन, अब टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर
 


पहले नई टीमों  का  बेस प्राइस 1700 करोड़ रुपए रखा गया था जिसे अब बढ़ाकर 2000 करोड़ कर दिया गया है।  नीलामी में शामिल होने वाली पार्टी   को दस्तावेज खरीदने होंगे जिसकी  कीमत 75 करोड़ है। जिस कंपनी का टर्नओवर   3000 करोड़ का होगा उसी को नीलामी  के दस्तावेज खरीदने  की इजाजत होगी  वो  वही कंपनी नई आईपीएल टीम  खरीदने  के योग्य होगी।

 Birthday Special 52 साल का हुआ ये महान भारतीय  गेंदबाज जिसे  कहा गया शारजाह का शहंशाह

माना जा रहा है कि नई  टीमों के आने से  आईपीएल इवेंट और बड़ा हो जाएगा। अगले सीजन में आईपीएल के  74 मैच होंगे ।   सूत्रों से मिली जानकारी  की माने  तो    3 से ज्यादा कंपनियों को ग्रुप बनाने   की इजाजत नहीं दी जाएगी लेकिन अगर  3 कंपनियां साथ में आकर एक टीम के लिए बोली लगाना चाहती हैं तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है।

IND VS ENG खौफ में हैं Virat Kohli , पूरी सीरीज में उठानी पड़ेगी परेशानी

वैसे   दिनों बीसीसीआई  आईपीएल  2021 के    दूसरे चरण के आयोजन में व्यस्त हैं। बता दें कि कोरोना के चलते  आईपीएल के 14 वें सीजन को   बीच में  स्थगित करना पड़ा  था। अब टूर्नामेंट केबाकी बचे हुए मैच   यूएई में 19 सितंबर से होंगे।कोरोना वायरस संकट को ध्यान में  रखते हुए ही इन मैचों को  यूएई में कराने  का फैसला लिया गया है।