Samachar Nama
×

IND VS ENG खौफ में हैं Virat Kohli , पूरी सीरीज में उठानी पड़ेगी परेशानी
 

Virat Kohli ने कहा, पिच में घास की कमी अश्विन को तस्वीर में ला रही है 

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड दौरे  पर अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे  विराट कोहली पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर  संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। मांजरेकर का मानना है कि   2014 के इंग्लैंड दौरे का  खौफ  विराट कोहली पर सवार हो गया है।  

IND VS ENG Team India  ने ट्रेन से तय किया  लंदन तक का सफर, क्रिकेटर्स ने पोस्ट की फोटोज

Virat Kohli test

यही नहीं मांजरेकर को  तो यह भी लगता है कि  भारतीय टीम के कप्तान विराट  कोहली अगर  अपनी ऑफ साइड दिक्कतों को दूर नहीं करते हैं तो इंग्लैंड के  खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज  में उन्हें  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । संजय मांजरेकर ने  विराट कोहली को लेकर अपने कॉलम में  कही बातें कही हैं।

IND vs ENG लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद चौथे  टेस्ट में Rishabh Pant  पंत पर गिरेगी गाज
 


Virat Kohli angry--1

उन्होने लिखा, इस वक्त विराट कोहली ऑफ साइड की  समस्याओं का सामना कर रहे हैं  । 2014  वापस आ रहा है और विराट कोहली को डरा रहा है  और अगर वो     2018 की तरह बॉल को नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें पूरी सीरीज  में समस्या होगी। गौरतलब  हो कि साल  2014 का  इंग्लैंड का दौरा विराट कोहली के लिए बुरे सपने जैसा रहा था।

Shahid Afridi ने की Taliban  की तारीफ, भड़क उठे फैंस, ऐसे लगाई क्लास
 

IND vs ENG Virat Kohli test

उनके बल्ले से तब ज्यादा रन नहीं निकले थे । हालांकि  इसके बाद साल 2018 के इंग्लैंड दौरे पर अपनी गलतियों को सुधारते हुए   विराट ने वापसी की थी। पर एक बार फिर से वह  इंग्लैंड में    अपनी बल्लेबाजी संघर्ष कर रहे हैं। विराट कोहली  वैसा प्रदर्शन नहीं कर  पा रहे हैं जिसके लिए जाने जाते हैं। गौरतलब हो कि  विराट कोहली ने पिछले दो साल शतक नहीं लगाया है। भारतीय कप्तान  पर लगातार  अब शानदार प्रदर्शन करने का दबाव है।

IND vs ENG Virat Kohli test


 

Share this story

Tags