×

Nisha Rawal ने Karan Mehra के आरोपों का दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा अब विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर देना चाहिए और सभ्य तरीके से लड़ें

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार निशा रावल और करण मेहरा पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। आपको बता दें कि, पिछले साल ही दोनों ने अपने तलाक का ऐलान किया था और इसको लेकर वह लगातार सुर्खियों में है। इसके अलावा निशा रावल और करण मेहरा एक दूसरे पर लगातार गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

निशा रावल ने करण मेहरा पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया, तो वहीं दूसरी तरफ करण मेहरा ने निशा रावल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की बात कही। करण मेहरा ने बताया था कि, निशा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर उनके राखी भाई रोहित साथिया के साथ है। निशा रोहित को पहले राखी बांध दी थी, लेकिन आप दोनों का अफेयर है। वहीं अब निशा ने करण की एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाली बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी और इसका जवाब दिया।

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निशा रावल ने खुद पर लगे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोपों को गलत बताया। निशा रावल ने कहा कि, वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किसी की भी जवाबदेह नहीं है। इसके साथ ही निशा ने यह भी कहा कि, करण को अब विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर देना चाहिए और सभ्य तरीके से लड़ना चाहिए।

Salman Khan और Chiranjeevi की फिल्म गाॅडफादर से सामने आया धांसू पोस्टर, देखकर फैंस हुए क्रेजी

Ranveer Singh ने भरी सभा में Vicky Kaushal का उड़ाया मजाक, कहा विक्की ने ऐसी लड़की से शादी की जो उसकी औकात के बाहर है, देखें वीडियो

करण को सुझाव देते हुए निशा ने यह भी कहा कि, मुझे अपने बच्चे के लिए डर लग रहा है, कल अगर मेरा बच्चा यह वीडियो देखता है तो क्या होगा। अभिनेत्री ने कहा कि, वह अपने बच्चे को अच्छे वातावरण में पाला चाहती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल से कारण और निशा एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं।

180 दिनों के उपवास पूरे करने वाले जैन मुनि आचार्य विजय हंसरत्नसुर से मिले सुपरस्टार Salman Khan, अभिनेता ने शेयर की तस्वीर