×

क्या Rubina Dilaik जल्द बनने वाली है मां, प्रेग्नेंसी की खबरों पर अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रूबीना दिलाइक अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब इसी बीच रूबीना दिलाइक एक खास वजह से सुर्खियों में है। दरअसल बात यह है कि टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 के खत्म होते ही खबर आई कि, अभिनेत्री रुबीना दिलाइक और उनके पति अभिनव शुक्ला जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं। इस तरह की खबरें सामने आने के बाद रूबीना दिलाइक के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

हालांकि अब खुद इस पर अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री रूबीना दिलाइक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया और इसके साथ उन्होंने लिखा कि, मिसकंसेप्शन अब आउट आफ कंसेप्शन, अगली बार हम जब वर्क मीटिंग में जाने से पहले देखेंगे कि वहां कोई क्लीनिक तो नहीं है। हाल ही में एक खास बातचीत के में बात रूबीना दिलाइक ने कहा कि मैं इसे एक चुटकी नमक के साथ है लेती हूं और हंसी में उड़ा देती हूं। इस पूरी घटना की वजह से अभिनव के साथ मेरी एक अच्छी फोटो आ गई और बस इतना ही।

 

अभिनेत्री ने कहा कि मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोग मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करते हैं, यह मेरी चॉइस है कि मैं इस पर रिएक्शन दूं या ना दूं। मैंने इस पर बहुत ही फनी अंदाज में रिएक्शन देने का फैसला किया है। अगर बात करें रूबीना दिलाइक की तो उन्हें आप कई टीवी शो में देख चुके हैं जिसमें बिग बॉस और झलक दिखलाजा जैसे शो शामिल है।

Kashmera Shah और Krushna Abhishek ने घरवालों को बिना बताए की थी शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Urvashi Rautela ने Rishabh Pant के साथ अफेयर की खबरों और विवाद पर तोड़ी चुप्पी, पेश की सफाई

पाकिस्तान में घुसकर Ajay Devgn दुश्मनों का करेंगे सफाया, सिंघम तीसरे सीक्वल का हुआ ऐलान