भारतीय क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी से जुड़ा था Raveena Tandon का नाम, खुद अभिनेत्री ने किया था खुलासा
मनोरंजन न्यूज डेस्क। इसमे कोई दो राय नहीं है कि रवीना टंडन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री की लिस्ट में आती है। उन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान कई हिट सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और आज भी फिल्मों में एक्टिव है। रवीना टंडन आने वाले दिनों में बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है। रवीना टंडन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। आपको बता दें कि 90 के दशक में रवीना टंडन अभिनेता अक्षय कुमार के साथ रिलेशनशिप में थी और उनका ये रिलेशन काफी मशहूर भी हुआ करता था।
हालांकि अभिनेत्री रवीना ने प्रड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी। अक्षय कुमार के अलावा रवीना टंडन का नाम एक और दिग्गज के साथ जुड़ चुका है वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रह चुके राहुल द्रविड़ है। बात साल 2002 की है, जब रवीना टंडन और राहुल द्रविड़ के रिलेशनशिप को लेकर खबरें आ रही थी।
इस बात से खुद अभिनेत्री ने साफ इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि, वो तो उन्हें निजी तौर पर जानती तक नहीं है। अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक खास बातचीत में कहा था कि, वो मेरे परिचित भी नहीं है। बेचारे मेरे लिए उनके खिलाफ कुछ नहीं है। लेकिन ये काफी अपसेट करने वाला है। फिलहाल के लिए मैं अपने काम पर फोकस कर रही हूं।
Mouni Roy की शादी में पड़ा कोरोना का प्रभाव, कैंसिल हुआ ये बड़ा इवेंट
रवीना टंडन से जब पूछा गया कि, क्या वो कभी राहुल द्रविड़ से मिली है तो उन्होंने कहा कि, बॉलीवुड से उनके कई दोस्त हैं जिनके वो दोस्त हैं। इसलिए जब वो कहीं जाती थी तो राहुल नजर आते थे और उनसे सिर्फ हेलो हाय ही होती थी।
क्या Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम को डेट कर रही श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari
बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने है Nick Jonas और Priyanka Chopra, सेलेब्स दे रहे बधाईयां