क्या Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम को डेट कर रही श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे कलाकार हैं जिनके लव अफेयर और रिलेशनशिप को लेकर अक्सर कोई ना कोई खबरें सामने आती रहती है। अब इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ देखा गया है। बीते दिन यानी शुक्रवार की रात मुंबई में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी देर शाम डिनर के लिए बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में पहुंची थी।

यहां सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान पलक तिवारी के साथ बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी थे। इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी रेस्टोरेंट में डिनर करने के बाद एक ही गाड़ी में निकले थे।
इस दौरान मीडिया पर्सन ने इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को कैमरे में कैद कर लिया। मीडिया पर्सन ने जब इब्राहिम अली खान और पकल तिवारी की तस्वीरें लेनी चाही तो पलक तिवारी अपना चेहरा छुपाने लगी। वहीं इब्राहिम अली खान ये देखकर गाड़ी में बैठ कर मुस्कुराने लगते हैं।

दोनों को इस तरह डिनर डेट पर एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद लोग अलग अलग कयास लगा रहे है। कई लोगों का ऐसा कहना है कि, इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के बीच जरूर कुछ पक रहा है। हालांकि असल माजरा क्या है इसके बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। आपको बता दें कि, पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने जा रही है।


