Samachar Nama
×

क्या Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम को डेट कर रही श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari

palak

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे कलाकार हैं जिनके लव अफेयर और रिलेशनशिप को लेकर अक्सर कोई ना कोई खबरें सामने आती रहती है। अब इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ देखा गया है। बीते दिन यानी शुक्रवार की रात मुंबई में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी देर शाम डिनर के लिए बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में पहुंची थी।

Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान की कॉपी है उनके बेटे इब्राहिम अली खान, देखें तस्वीरें

यहां सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान पलक तिवारी के साथ बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी थे। इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी रेस्टोरेंट में डिनर करने के बाद एक ही गाड़ी में निकले थे।

इस दौरान मीडिया पर्सन ने इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को कैमरे में कैद कर लिया। मीडिया पर्सन ने जब इब्राहिम अली खान और पकल तिवारी की तस्वीरें लेनी चाही तो पलक तिवारी अपना चेहरा छुपाने लगी। वहीं इब्राहिम अली खान ये देखकर गाड़ी में बैठ कर मुस्कुराने लगते हैं।

Vivek Oberoi joins the cast of ‘Rosie: The Saffron Chapter’; shares motion poster of the film featuring Palak Tiwari

दोनों को इस तरह डिनर डेट पर एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद लोग अलग अलग कयास लगा रहे है। कई लोगों का ऐसा कहना है कि, इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के बीच जरूर कुछ पक रहा है। हालांकि असल माजरा क्या है इसके बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। आपको बता दें कि, पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने जा रही है।

Vivek Oberoi joins the cast of ‘Rosie: The Saffron Chapter’; shares motion poster of the film featuring Palak Tiwari

Share this story