×

Phone Bhoot review: पत्नी Katrina Kaif की फिल्म फोन भूत देखने के बाद Vicky Kaushal ने दी ऐसी प्रतिक्रिया  

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म फोन भूत को लेकर सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि, कैटरीना कैफ की यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म फोन भूत में कैटरीना कैफ के साथ साथ सिद्धार्थ चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी लीड रोल में नजर आने वाले है। आपको बता दें कि बीते दिन यानी सोमवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्री​निंग रखी गई थी। जिसमे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार अपने अपने अंदाज में पहुंचे थे। इस दौरान अभिनेता विक्की कौशल भी इसका हिस्सा बने थे और फिल्म को देखने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अभिनेता विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए फिल्म फोन भूत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, फुल फ्रंट पर यह आंखें, मस्ती और पागलपन है, यह फिल्म अपने आसपास के सिनेमा घरों में जाकर फिल्म देखिए और खुलकर हंसिए। अगर हम बात करें फिल्म फोन भूत की तो इसमे कैटरीना कैफ चुड़ैल का किरदार निभा रही है। तो वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर भूत पकड़ने वाले वाले हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है।

इस एक सवाल के जवाब ने बदल दी थी Aishwarya Rai Bachchan की किस्मत, दुनियाभर में बनाई अपनी अलग पहचान

<a href=https://youtube.com/embed/5fTVslrPsL0?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/5fTVslrPsL0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

फिल्म के प्रीमियर कैटरीना कैफ के पति और अभिनेता विक्की कौशल के अलावा फरहान अख्तर, शिबानी डांडेकर, जैकी श्रॉफ, जिम सरभ, रसिका दुग्गल, एली अवराम और आहना कुमरा जैसे कलाकार फिल्म को देखने पहुंचे थे। आपको बता दें कि हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है।

कनाडा में अभिनेत्री Rambha की कार का हुआ भयानक एक्सीडेंट, लोग कर रहे दुआ

पत्नी Charu Asopa का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहते हैं Sushmita Sen के भाई Rajeev Sen