×

KBC 13 को मिली पहली करोड़पति, दृष्टिबाधित हिमानी बुंदेला की नजर अब 7 करोड़ पर 

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे पर्दे के मशहूर गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का अगला सीजन 13 प्रसारित किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही इस सीजन की शुरूआत हुई है। 13वें सीजन की शुरुआत होते ही कौन बनेगा करोड़पति को पहला करोड़पति मिल गया है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रतियोगी हिमानी बुंदेला शो में सात करोड़ रुपए के सवाल के लिए खेलती हुई नजर आएंगी।

हिमानी बुंदेला का एपिसोड आगामी 30 और 31 अगस्त को प्रसारित किया जाएगा। सोशल मीडिया पर मेकर्स ने इस एपिसोड के प्रसारित होने से पहले कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो जारी किया है। जिसमे अमिताभ बच्चन हिमानी बुंदेला को करोड़पति बनने पर बधाई देते हुए दिखाई देते हैं।

पत्नी से तलाक के बाद 3 साल से इस मॉडल को डेट कर रहे Farhan Akhtar, शादी को लेकर ये है प्लानिंग

KBC 13 को मिली पहली करोड़पति बनीं, दृष्टिबाधित हिमानी बुंदेला की नजर अब 7 करोड़ पर

यूजर्स की घटिया कमेंट के खिलाफ शहनाज की ढाल बने Sidharth Shukla, गर्लफ्रेंड का बचाव कर बोले बेइज्जत करने की जरूरत नहीं

अगर हम बात करें कौन बनेगा करोड़पति 13 के प्रोमो की तो इसमे अभिनेता अमिताभ बच्चन हिमानी बुंदेला से कहते हैं कि आप एक करोड़ रुपए जीत चुकी है। ये सुनते ही हिमानी बुंदेला उछल पड़ती है और उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं होता है। इसके बाद अमिताभ बच्चन खुलासा करते हुए बताते हैं कि, हिमानी बुंदेला ने एक करोड़ रुपए की राशि जीती है।

अब उनका 16वां प्रश्न वो खेलने जा रही हैं। बता दे कि शो कौन बनेगा करोड़पति के 16वां सवाल 7 करोड़ रूपए का है। इस प्रोमो में दिखाया जाता है कि, हिमानी सवाल का जवाब देती है और अमिताभ बच्चन से जवाब को लॉक करने के लिए भी कहती है।

हालांकि अब क्या वो 7 करोड़ रुपए जीत पाएगी या नहीं ये आपको आने वाले एपिसोड में 31 अगस्त को दिखाया जाएगा।