4 साल पुराने Drug Case में फंसे साउथ सिनेमा के टॉप सेलेब्स, Rakul, Rana और Ravi Teja को ED ने भेजा समन
मनोरंजन न्यूज़ डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ के कई दिग्गज कलाकारों को ईडी ने समन भेजा गया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार जिसमे रकुल प्रीत सिंह, रवी तेजा, राणा डग्गुबाती सहित 12 टॉलीवुड अभिनेताओं और निर्देशकों को ईडी द्वारा समन भेजा गया है। जिस मामले में इन कलाकारों को समन भेजा गया है वो चार साल पुराना है।
4 साल पुराने ड्रग्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इन 12 कलाकारों को अलग-अलग तारीख में समन जारी किया है। जिसमे इन लोगों को इन तारीखों में पेश होना है जहां ईडी पूछताछ करेगी। इस लिस्ट में अगर सबसे पहले नाम आता है अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का जिनको 6 सितंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
अभिनेत्री Nusrat Jahan ने दिया बेटे को जन्म, प्रेग्नेंसी को लेकर उठ चुके हैं सवाल
8 सितंबर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता राणा दग्गुबाती को बुलाया गया है। जबकि 9 सितंबर को साउथ के अभिनेता रवि तेजा को बुलाया गया है। वहीं डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ को 31 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सभी कलाकारों को समन भेजकर तलब किया गया है।
जिसमे सभी को अलग-अलग तारीखों पर पेश होना है। इसके अलावा ईडी ने जिन लोगों से तलब किया है उसमें चार्मी कौर, मोमैथ और अन्य लोग शामिल हैं। आपको बता दें कि 4 साल पुराने केस में इन 12 लोगों को तलब किया गया है। आबकारी विभाग एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा जुलाई साल 2017 को एक फेमस बार में तलाशी के बाद मामला है।
जिसमे कुल 11 चार्जशीट फाइल की गई थी। बता दें कि ये चारों ही नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी चर्चित हैं और इन्होंने साउथ फिल्मों के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। जिनकी देशभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है।