×

रिलीज के बाद बाॅक्स आफिस पर शानदार कमाई कर रही Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की फिल्म ब्रह्मास्त्र

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में है। आपको बता दें कि, फिल्म बीते 9 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। बॉलीवुड बायकाट का ब्रह्मास्त्र की कमाई पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।

फिल्म ने महज 3 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है और अब फिल्म के चैथे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मोनी राय और नागार्जुन द्वारा अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र हिंदी बेल्ट में चौथे दिन यानी सोमवार को 14 करोड़ रुपए की कमाई की। जबकि इस फिल्म के तेलुगू वर्जन ने दो करोड़ की शानदार कमाई की है।

बता दें कि, फिल्म के आधिकारिक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। लेकिन फिल्म के चौथे दिन का आंकड़ा भी शानदार बताया जा रहा है। अगर हम वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा तीसरे दिन ही पार कर लिया था।

<a href=https://youtube.com/embed/V5jVntRVl-0?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/V5jVntRVl-0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, माेनी राय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और शाहरुख खान जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए है, जबकि इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन पहले किया गया है।

Salman Khan और Chiranjeevi की फिल्म गाॅडफादर से सामने आया धांसू पोस्टर, देखकर फैंस हुए क्रेजी

Ranveer Singh ने भरी सभा में Vicky Kaushal का उड़ाया मजाक, कहा विक्की ने ऐसी लड़की से शादी की जो उसकी औकात के बाहर है, देखें वीडियो

180 दिनों के उपवास पूरे करने वाले जैन मुनि आचार्य विजय हंसरत्नसुर से मिले सुपरस्टार Salman Khan, अभिनेता ने शेयर की तस्वीर