×

उठ गया Aamir Khan की अगली फिल्म से पर्दा, इस डायरेक्टर के साथ करेंगे काम

 

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आमिर खान अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। अब इसी बीच में आमिर खान को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल बात यह है कि आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में है। उनकी यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। अभिनेता आमिर खान पिछले काफी समय से इस फिल्म पर काम कर रहे थे, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान और साउथ के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य लीड रोल में नजर आएंगे। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का काम करीब पूरा हो चुका है, ऐसे में अब आमिर अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट चुके हैं। खबरों में कहा जा रहा है कि, आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है। आमिर खान और शुभ मंगल सावधान के डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना एक स्पोर्ट्स ड्रामा के लिए साथ आ रहे हैं।

हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो से शेयर किए हैं। जिसमे अभिनेता आमिर खान अपनी टीम और लोगों के साथ क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे है।

केजीएफ चैप्टर 2 के बाद इस सुपरस्टार के साथ काम करने जा रही Raveena Tandon, आ रही ऐसी खबरें

इस दौरान लोगों से बातचीत करते हुए आमिर खान अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर हिंट देते नजर आ रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि आमिर खान जल्द ही एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं। जिसके लिए उन्होंने अपनी कमर कस ली है और इन दिनों क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि असल माजरा क्या है ये वक्त के साथ पता चल जाएगा।

फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी ​रीमेक से सामने आया Hrithik Roshan का धांसू लुक, सेलेब्स कर रहे तारीफ

Yash और Sanjay Dutt की फिल्म KGF Chapter 2 देख इस साउथ सुपरस्टार ने की जमकर तारीफ