×

Nana Patekar पर Tanushree Dutta ने फिर लगाया बड़ा आरोप, कहा मेरे साथ कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार अभिनेता और उनके साथी होंगे

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर से सुर्खियों में आई है। दरअसल बात ये है कि, तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मीटू अभियान की शुरुआत की थी और इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के अभिनेता नाना पाटेकर पर कई बड़े आरोप भी लगाए थे। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने जब बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे तो हर कोई हैरान रह गया था। लेकिन अब तनुश्री दत्ता के निशाने पर एक बार फिर से नाना पाटेकर आ गए हैं।

उन्होंने साफ साफ कह दिया है कि उन्हें काफी परेशान किया जा रहा है और अगर उन्हें कुछ हो जाता है, तो उसके जिम्मेदार नाना पाटेकर और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त होंगे। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, अगर मेरे साथ कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार मीटू के आरोपी नाना पाटेकर उनके वकील साथी और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त होंगे।

बॉलीवुड माफिया कौन हैं? वही लोग जिनका नाम सुशांत सिंह राजपूत के समय आया है। तनुश्री दत्ता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि, उनकी फिल्में मत देखो बायकाट करें, सब के पीछे पड़ जाए, उनकी जिंदगी को नर्क बना दें, जो उन्होंने मेरे साथ किया।

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद अपनी बात लिखी है। आपको बता दें कि अभिनेत्री ने साल 2018 में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर और गणेश आचार्य जैसे कई बड़े सेलिब्रिटी पर मीटू का आरोप लगाया था। उस वक्त इस तरह की कई खबरें भी सुर्खियों में थी।

ब्रेकअप की खबरों के बीच जश्न मना रही दिशा पाटनी, सोशल मीडिया पर वयरल हो रहा वीडियो

जल्द माता पिता बनने वाले हैं Bipasha Basu और Karan Singh Grover, अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी को लेकर आ रही खबरें

टीवी इंडस्ट्री से आई बुरी खबर, दीपेश भान के बाद रसिक दवे का हुआ निधन