×

यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 देखने के बाद Rajinikanth ने की जमकर तारीफ

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुपरस्टार अभिनेता यश की मच अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। यहां पर सबसे दिलचस्प बात यह है कि ना सिर्फ यश के चाहने वाले बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमे साउथ के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत का नाम भी शामिल है। सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत ने यश द्वारा अभिनीत फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को देखने के बाद फिल्म की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए।

रजनीकांत ने फिल्म देखने के बाद तुरंत इस फिल्म से जुड़े एक खास शख्स को कॉल भी किया और फिल्म की जमकर तारीफ की। रजनीकांत ने फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को देखने के बाद तुरंत फिल्म के निर्माता विजय को फोन लगाया। खबरों के अनुसार थलाइवा ने होममेबल ग्रुप के फाउंडर और जाने-माने फिल्म निर्माता को इस फिल्म के लिए बधाई दी।

<a href=https://youtube.com/embed/JKa05nyUmuQ?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/JKa05nyUmuQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

Ranbir Alia Mehendi pics शादी के बाद सामने आई आलिया और रणबीर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें

साथ ही इस फिल्म की जमकर तारीफ की। रजनीकांत से मिली इस तारीफ के बाद फिल्म निर्माता और केजीएफ 2 की टीम खुशी से फूले नहीं समा रही है। आपको बता दें कि फिल्म ने सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 53 दिन करोड़ों रुपए का कारोबार किया है। जिसने कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।

कार एक्सिडेंट के बाद Malaika Arora ने शेयर की पहली तस्वीर

Alia Bhatt Ranbir Kapoor wedding शादी होते ही भाई राहुल भट्ट ने आलिया भट्ट को दी खास सलाह