WWE Evolution 2018 का पूरा मैच कार्ड के साथ भारत में कब, कहां और किस चैनल आप देख सकते
इस महीने में WWE में बहुत सारी चीजे खास हुई और बड़ी हुई हैं, लेकिन दोस्तो पिक्चर अभी बाकी हैं, क्योंकि इस महीने की 28 तारीख को WWE के नाम एक और कीर्तिमान स्थापित हो जाएगा। दोस्तो WWE की इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा की केवल महिलाओं के लिए ही पीपीवी का आयोजन किया जा रहा हैं। दोस्तो इस शो की सबसे खास बात ही की इस इवेंट में मौजूदा रैसलरों से लेकर एटिट्यूड एरा की दिग्गज महिला रैसलर भी हिस्सा लेंगी।
आपके मन में इस इवेंट के बारे सुनते ही हलचल मच गई होगी की यह कब आएगा, किस चैनल पर आएगा और किस तारीख को आएगा। तो इन सवालों को जवाब आपको हम देते हैं।
इवेंट कब और कहां होगा ?
दोस्तो आपको जानकर खुशी होगी एवोल्यूशन पीपीवी का आयोजन न्यूयॉर्क के नसॉ कॉलेजियम में किया जाएगा। जिसमें रॉ, स्मैकडाउन, NXT सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगी। दोस्तो यह शो 28 तारीख को अमेरिका में और भारतीय समयानुसार 29 अक्टूबर को लाइव आएगा।
एवोल्यूशन पीपीवी भारत में कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?
दोस्तो WWE के बाकी पीपीवी के तरह ही यह इवेंट में भी लाइव आएगा, जो की 29 अक्टूबर यानी सोमवार को आएगा। अब आपके मन में सवाल उठ रहें होगें की किसी चैनल पर आएगा तो दोस्तो आपको बताते दे।
29 अक्टूबर, 2018: सुबह 4:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव
29 अक्टूबर, 2018: सुबह 4:30 Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव
दोस्तो यह तो ही इवेंट कब और किस चैनल पर कितने बजे आएगा, अब आपको इसके फाइनल मैच कार्ड के बारे में बताते हैं। जो कि इस प्रकार है-
रोंडा राउजी़ vs निकी बैला (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
-बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)
-ट्रिश स्ट्रेटस, लीटा vs एलेक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स
-कायरी सेन vs शायना बैज़लर (NXT विमेंस चैंपियनशिप)
-विमेंस बैटल रॉयल (जीतने वाली सुपरस्टार को विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा)
-साशा बैंक्स, बेली, नटालिया vs द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन)
-टोनी स्टॉर्म vs शिराई (मे यंग क्लासिक 2018 फाइनल)
दोस्तो आप इस इवेंट का भरपुर आनंद उठाइए और हमें बताइए।

