WWE सुपरस्टार ब्रेट हार्ट के RAW की 25वी सालगिरह में हिस्सा नहीं लेने का कारण आया सामने
Wrestling Observer Radio के पत्रकार डेवमेल्टजर की रिपोर्ट के अनुसार WWE हाल ऑफ द फेमर ब्रेट हार्ट इस साल 22 जनवरी को बार्कलेज सेंटर में आयोजित होने वाली मंडे नाइट RAW की 25वीं सालगिरह में हिस्सा नहीं लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार WWE हाल ऑफ द फेमर ब्रेट हार्ट अपनी कलाई की सर्जरी के लिए फ्रांस में अपने फिजिशियन से मिलेंगे। इस कारण WWE मंडे नाइट RAW की 25 वी सालगिरह का हिस्सा नहीं बना पाऐंगे। मंडे नाइट RAW की 25 वी सालगिरह पर WWE सुपरस्टार ब्रेट हार्ट अपनी कलाई की सर्जरी के कारण RAW की 25 वी सालगिरह का हिस्सा नहीं बना पाऐंगे।
मंडे नाइट RAW की 25वीं सालगिरह में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स कि अपडेटेड लिस्ट निम्नानुसार है।
ट्रिस स्टार्ट्स, कैली कैली, जैक्लिन मोरे,टैरी रुनिज, टोरी विल्सन, मारिया कैनेलिस, मिशेल मैककूल, जिम रोस, जैरी लॉलर,सेन x पैक,वॉल्टन, जॉन सीना,ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर, जिम रोस, केविन नेस, स्कूट हॉल, रिक फ्लेयर, द बुली ट्विंस, JBL, द डूड्ली बॉइय, स्टीव ऑस्टिन, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, द न्यू एज आउटलोज, द रॉडफादर, ब्रदर्स लव, द बुगीमैन, आदि सुपरस्टार्स WWE मंडे नाइट RAW की 25 वी सालगिरह में हिस्सा लेंगे।

